एक्सप्लोरर
Rama Ekadashi 2023: नौकरी-व्यापार में है आर्थिक परेशानी, तो रमा एकादशी की रात करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Rama Ekadashi 2023: 9 नवंबर 2023 को रमा एकादशी है. ये दिवाली से 4 दिन पहले आती है. इस एकादशी पर लक्ष्मी जी का प्रभाव भी रहता है इसलिए इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है.
![Rama Ekadashi 2023: 9 नवंबर 2023 को रमा एकादशी है. ये दिवाली से 4 दिन पहले आती है. इस एकादशी पर लक्ष्मी जी का प्रभाव भी रहता है इसलिए इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/901c2f976d3b567348f5eae690f7d8b61698917154661499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रमा एकादशी 2023
1/5
![रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी एक लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और इसे फिर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे नौकरी और व्यापार में आ रही आर्थिक परेशानी दूर होती है. ध्यान रहे तुलसी की मंजरी एकादशी के दिन न तोड़े,इसे एक दिन पहले ही तोड़ लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/caf206ce310c6b34b370fa869540d825ac0e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी एक लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और इसे फिर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे नौकरी और व्यापार में आ रही आर्थिक परेशानी दूर होती है. ध्यान रहे तुलसी की मंजरी एकादशी के दिन न तोड़े,इसे एक दिन पहले ही तोड़ लें.
2/5
![रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी एक लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और इसे फिर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे नौकरी और व्यापार में आ रही आर्थिक परेशानी दूर होती है. ध्यान रहे तुलसी की मंजरी एकादशी के दिन न तोड़े,इसे एक दिन पहले ही तोड़ लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/607839613d095db42e8c6007f34afa64cd347.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी एक लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और इसे फिर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे नौकरी और व्यापार में आ रही आर्थिक परेशानी दूर होती है. ध्यान रहे तुलसी की मंजरी एकादशी के दिन न तोड़े,इसे एक दिन पहले ही तोड़ लें.
3/5
![काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो रमा एकादशी के दिन तुलसी पर शाम ढलते ही घी का दीपक जलाएं और 11 बार तुलसी के पेड़ की परिक्रमा करें. इससे लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बरसती है. कार्य में बाधा नहीं आती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/d5daac156cfae67686107023dbc9f3c368845.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो रमा एकादशी के दिन तुलसी पर शाम ढलते ही घी का दीपक जलाएं और 11 बार तुलसी के पेड़ की परिक्रमा करें. इससे लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बरसती है. कार्य में बाधा नहीं आती.
4/5
![रमा एकादशी दिवाली से पहले आती है इसलिए इस एकादशी पर लक्ष्मी पूजा धनदायक मानी गई है. रमा एकादशी के दिन विष्णु जी संग मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाएं और फिर इसे कन्या में बांट दें. घर में बरकत बनी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/9ced213bdd3dfbb1bac704a8adf6768baa3a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रमा एकादशी दिवाली से पहले आती है इसलिए इस एकादशी पर लक्ष्मी पूजा धनदायक मानी गई है. रमा एकादशी के दिन विष्णु जी संग मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाएं और फिर इसे कन्या में बांट दें. घर में बरकत बनी रहेगी.
5/5
![पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर उनका तिलक करना चाहिए. इस तिलक को खुद भी माथे पर लगाकर काम पर निकलें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/982527af9f8c0d48b4b586d682f529d69b3a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर उनका तिलक करना चाहिए. इस तिलक को खुद भी माथे पर लगाकर काम पर निकलें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.
Published at : 08 Nov 2023 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)