Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी कब है, दिवाली से पहले इस एकादशी का जान लें धार्मिक महत्व
एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा का आशीर्वाद प्राप्त होता है लेकिन दिवाली से पहले आने वाली रमा एकादशी करने से आर्थिक संकट दूर होता है और व्यक्ति को किसी चीज कमी नहीं होती. वह राजयोग जैसा सुख पाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी 28 अक्टूबर 2024 को है. पुराणों के अनुसार रमा एकादशी व्रत कामधेनु गाय को घर में रखने के समान फल देती है. ये चातुर्मास की आखिरी एकादशी होती है.
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 05.23 पर शुरू होगी और 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 07.50 पर समाप्त होगी. इस दिन विष्णु जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 09.18 - सुबह 10.41 तक है.
रमा एकादशी का व्रत पारण 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 06.31 से सुबह 08.44 के बीच किया जाएगा.
रमा एकादशी के दिन एकाक्षी नारियल घर लाना और उसकी पूजा करना बहुत शुभ फलदायी होता है. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
मान्यता है कि रमा एकादशी के दिन माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप के साथ भगवना विष्णु (Bhagwan Vishnu) के पूर्णावतार केशव स्वरूप की पूजा की जाती है. इससे धन लाभ होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -