Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी की रात को कर लें ये उपाय, घर में पधारेंगी मां लक्ष्मी
लंबे समय से धन की समस्या से परेशान है, नौकरी नहीं मिल रही तो रमा एकादशी की शाम तुलसी के नीचे 11 घी के दीपक लगाकर तुलसी चालीसा का पाठ करें और 7 बार परिक्रमा करें. मानन्यता है इससे धन लक्ष्मी घर में वास करती हैं. धन संकट दूर होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरमा एकादशी व्रत करने वाले इस दिन रात्रि जागरण जरुर करें, मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक लगाकर उनके मंत्रों का जाप करें. कहते हैं इससे लक्ष्मी जी घर की ओर आकर्षित होती हैं और बरकत में बढ़ोत्तरी होती है.
रमा एकादशी के दिन मां तुलसी को सुहाग सामग्री अर्पित करना चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन में अनंत सुख, अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
रमा एकादशी के दिन भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल जरूर करें. कहते है श्रीहरि को जो प्रसन्न कर लेता है उस पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है. श्रीहरि को तुलसी बेहद प्रिय है, इसके बिना वो भोग स्वीकार नहीं करते. विष्णु जी को तुलसी माला भी चढ़ा सकता है.
कार्तिक माह की रमा एकादशी पर वस्त्र, कामधेनु गाय की प्रतिमा, पितरों के नाम से जौ और काले तिल, अन्न-धन, तुलसी के पौधे का दान करना चाहिए. ये परम मंगलकारी होती है. सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. तनाव दूर होता है.
जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हैं वो रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को 5 सुपारी अर्पित करें, फिर इसे विवाह योग्य व्यक्ति के कमरे की अलमारी में रख दें. कहते हैं इससे समस्या का हल जल्द निकलता है.a
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -