Ram Mandir: अनोख किस्म के चावल से लगेगा रामलला को भोग, खासियत जान हो जाएंगे हैरान
22 जनवरी को जिस चावल का भोग लगेगा उसकी पैदावार बिहार के कैमूर जिले के मोकरी गांव में होती है. अन्य जगहों पर भी यह चावल होता है लेकिन यहां की खासियत अलग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह खास किस्म का चावल अपनी विशेष सुगंध और गुणवत्ता को लेकर विश्व विख्यात है. गांव वालों के अनुसार जिस किसान के खेत में इस चावल की पैदावार होती है, उस खेत में सालभर दूसरी कोई फसल नहीं की जाती है.
मोकरी में 6 से 7 की संख्या में ऐसे कुएं हैं जिसमें बारिश का पानी पहुंचता है.लबालब भरे कुएं से पानी खेत तक पहुंचता है. हैरान करने वाली बात ये है कि धान की बालियां खेतों में महीनों डूबी रहती हैं लेकिन इनकी गुणवत्ता पर असर नहीं पड़ता
खास बात है कि कैमूर पहाड़ी की जड़ी बूटी के रिसाव का पानी भी इस चावल के खेत तक पहुंचता है. उससे चावल सुगंधित होता है.
गोविंद भोग चावल पिछले कई सालों से रामलाल को भोग के लिए उपयोग में लिया जा रहा है. इसकी खासियत के कारण देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी खास डिमांड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -