Rashifal 11 March 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें 11 मार्च का लकी राशिफल
मेष राशि के लिए आज का दिन व्यवसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. पर्सनल एंड प्रोफेशनल ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. बिजनेसमैन कंटेंट मार्केटिंग ब्लॉगिंग, वीडियो एंड आर्टिकल बिजनेस को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे. बिजनस में कोई नया प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के लिए टाइम निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है. जिस तरह आप पैसों को नियोजन करते हैं, उसी तरह आप समय का भी कीजिए. फैमिली में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक और व्यक्तिगत संबंधों में सावधानी का है. आप अपनी प्रॉब्लम को फैमिली के साथ शेयर करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फ्रेंड्स का फुल सपोर्ट नहीं मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी. बिजनेसमैन को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी एंड सर्विस पर ध्यान देना होगा अन्यथा आप अपने पैरों पर कुल्हाडी मारने का काम करेंगे. बिजनेसमैन को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से. वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिलेशनशिप में सुधार लाना होगा. स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट पियर प्रेशर के चलते किसी बड़े प्रोजेक्ट के कार्य को कंप्लीट करने के प्रयास में असफल होंगे.
मिथुन राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. बिजनेस में कस्टमर फीडबैक रिसर्च एंड रिव्यू पर ध्यान देकर आप आगे बढ़ेंगे. बिजनेसमैन को मार्केट से प्रोडक्ट को लेकर शिकायतों का सामना करना पड़ेगा, आपको जल्द से जल्द से प्रोडक्ट से रिलेटेड आ रही शिकायतों का निवारण करना होगा. आपकी किसी पोस्ट के कारण सोशल लेवल पर आपकी ही चर्चा रहेगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है. फैमिली में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा. सेहत के मामले में ध्यान व योग को डेली रूटिन में एड करें.
कर्क राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. मार्केटिंग एम्प्लॉइड पर्सन अपनी वाणी को मृदुल रखें, प्रेम से बोलेंगे तो कस्टमर्स और जुड़ेंगे. वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधान रहते हुए कार्य करना होगा. बाकी दिन आपके फेवर में रहेगा. पॉलिटिशियन काफी एक्टिव रहेंगे जिससे आपको किसी मंच से संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. चेस्ट पेन के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है, उन्हें स्टडी स्टार्ट करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है. बिजनेसमैन के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे, इसके लिए उन्हें कंटिन्यू एक्टिव रहना होगा, आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे.
सिंह राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. स्टूडेंट को एग्जाम फियर को दूर करते हुए अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा. शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है. फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कम्पलिट होंगे. अतिगंड योग के बनने से बिजनेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा. बिजनेसमैन को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद होगी. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग बेहतर रहेगी. वर्कस्पेस पर स्मार्ट एंड हार्ड वर्क से आप अपने कार्यों में निखार लाएंगे. एम्प्लॉइड पर्सन के कार्य का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि सीनियर एंड बॉस आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं.
कन्या राशि के लिए आज के दिन व्यक्तिगत संबंधों में सावधानी बरतनी होगी. बिजनेसमैन को कस्टमर्स डिमांड को पूरा करने में समस्या हो सकती है इसलिए स्टॉक पहले से ही पूरा रखें. फाइनेंशियल रिकॉर्ड न होने से साथ ही ऑनलाइन बिजनेस ज्यादा होने से बिजनेस में आपको प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी. पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सकें. फैमिली में हो रही फालतू की बातों में इंटरेस्ट न लें आप अपने काम पर ध्यान दें. सोशल लेवल पर पॉलिटिकल रिलेटेड पोस्ट दूरी बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है. लव एंड मैरिड लाइफ में विवाद की स्थितियां बन सकती हैं. एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिशियली प्रेजेंटेशन देने से पहले घर पर प्रैक्टिस जरूर कर लें, जिससे प्रेजेंटेशन के दौरान नर्वस न हो. कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे.
तुला राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है.वर्कस्पेस पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे. एम्प्लॉइड पर्सन मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. वाहन लिमिट में चलाएं चोट लग सकती है, हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं. आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है. बिजनस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे. कोशिश सच्ची लगन से तभी कर सकेंगे जब पाने की जिद्द पूरी पक्की होगी. बिजनेसमैन अपने एम्प्लॉइड पर्सन को नाराज होने का अवसर न दें, वर्कप्लेस पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें.
वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. बिजनेस में सेल्स स्ट्रैटजी एंड टेक्नीक बेहतर करने से बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी. बिजनेसमैन को धैर्य तो रखना ही पड़ेगा, बिजनेस में सफलता आपका उचित समय आने पर स्वतः ही प्राप्त होगी. फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है. ट्रैवलिंग के लिए की गई प्लानिंग में आपको सफलता मिलेगी. सामाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है. जिन युवाओं की परीक्षा नजदीक है उन्हें सोशल मीडिया में अधिक समय न देते हुए स्टडी पर ध्यान देना चाहिए. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन को अपने-अपने फील्ड में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी. कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है वह संतोष लाती है.
धनु राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. आर्टिस्ट, स्पोर्ट्स पर्सन एंड स्टूडेंट्स स्कूल, कॉलेज करियर को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे. अनएम्प्लॉइड पर्सन जॉब के लिए कोशिश करते रहे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. एम्प्लॉइड पर्सन की प्रमोशन की बात चल सकती है, इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें. पॉजिटिव बिहेवियर से फाइनेंशियली स्टेटस में इजाफा होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे. अतिगंड योग के बनने और बजट का सही मैनेजमेंट करके बिजनेसमैन को मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा. कस्टमर्स से बात करते समय बिजनेसमैन वाणी में मधुरता लाएं और कटु प्रयोग करने से बचें अन्यथा कस्टमर नाराज हो सकते हैं. बिजनेस रिलेटेड ट्रैवलिंग में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है. फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है.
मकर राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक और व्यक्तिगत संबंधों में सावधानी का है. बिजनेस में आपकी समस्याएं बढ़ सकती है, कॉस्टली आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरिटी सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे. बिजनेसमैन कोई भी ऑर्डर लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है. लव एंड मैरिड लाइफ में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. सोशल लेवल पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहें.
कुंभ राशि के लिए आज का दिन व्यावसायिक प्रगति और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार का है. वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा. एम्प्लॉइड पर्सन की ऑफिस में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए. जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है। ज्यादा भार बोज वाला कार्य ना करें. स्पोर्ट्स पर्सन की फिटनेस उन्हें किसी बड़े इवेंट में एंट्री दिला सकती है. सामाजिक स्तर पर पॉलिटिकल लिंक का फायदा आपको मिलेगा. फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी कर सकता है.
किस्मत का पहिया एम्प्लॉइड पर्सन के साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे. सत्कर्म व पुण्य कर्म करें. आपका ऑनलाइन केयरिंग रवैया आपके लव पार्टनर का दिल जीत लेगा. संपत्ति की खरीद-बेच से जुड़े फैसले लेते समय, घर के अन्य सदस्यों की राय जरूर ले उनकी राय आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी. सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा. किस्मत का पहिया एम्प्लॉइड पर्सन के साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे. वर्कप्लेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी. सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ नई डील लगने से बिजनेस में दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. आपका बिजनेस ठीक चलेगा और आय बढ़ सकती है, दोपहर बाद अतिरिक्त जोखिम नहीं ले. परिवार में नई योजनाएं बनेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -