Rashifal 17 March 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें 17 मार्च का लकी राशिफल

जॉब को लेकर किए गए प्लान प्रगति पर रहेंगे, जिससे वह समय पर काम निपटाकर घर जा सकेंगे .जॉब करने वालों की मेमोरी तेज रहेगी इसके परिणामस्वरूप उनकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी रहेगी और उन्हें लाभान्वित करेगी. करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए निष्पक्षता और सद्भाव का व्यवहार समय की जरूरत है.स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वो अपनी टारगेट पर डटे रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिजनेस में आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा, जिसका असर आपके बिजनेस में देखने को मिलेगा. बिजनेसममैन को दिमागी तौर पर सक्रिय रहते हुए निर्णय लेने होंगे, जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को लेने से बचें.स्टूडेंट्स को दोस्तों से बाते करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा वरना दोस्तों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.

सप्ताह की शुरूआत जॉब करने वालों की दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है, इसलिए एनर्जी बने रहने की कोशिश करते रहे.वर्कप्लेस पर काम करते-करते समय के गुजरने का पता आपको नहीं चलेगा. जॉब और सर्विस के मोर्चे पर सामान्य हालात रहेंगे .आपके और परिवार के लिए प्रसन्नता से भरा है, अपनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.
भूमि-भवन के मामलो में समस्या आएगी.बोली में रूखापन बिजनेसममैन के काम को प्रभावित करेगा, इसलिए कस्टमर से बात करते समय वाणी का खास ध्यान रखें.बिजनेसममैन जितना हो सके, कर्ज न लेने की कोशिश करें, उधार में लिया गया धन भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
ऑफिस के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा,बिना किसी विघ्न के पूरे होते चले जाएंगे.आप वर्कप्लेस पर सभी पर अपने बढ़िया प्रभाव के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे सही रहेगा. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवा किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई आगे न करें.खिलाड़ी की समाज और परिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है.
पैसों की लेन-देन को लेकर सावधानी बरते. ध्रुव योग के बनने से सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रहे बिजनेसममैन को सफलता मिलने के आसार है, जिस कारण उनकी भागदौड़ में कमी आएगी. व्यावसायिक गतिविधियां कुछ बेहतर होंगी, जॉब करने वालों का भी सहयोग बना रहेगा. स्टूडेंट्स अर्जुन की तरह आप भी अपने लक्ष्य पर निशाना साधे रहेंगे. अपनी इस कोशिश को जारी रखिएगा यही कोशिश आपको आपकी सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी.
जॉब करने वालों ने नई जॉब ज्वाइन की है, वह मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने में सफल होंगे.ऑफिस में काम बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा. लेकिन आपकी कार्यशैली सभी को आपकी और आकर्षित करेगी. आपके वर्किंग स्टाइल की सीनियर द्वारा तारीफ की जा सकती है.खिलाड़ी किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय एलर्ट रहें,
.सप्ताह की शुरुआत बिजनेस में पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर रखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है, हिसाब-किताब में भी सफाई रखें. बिजनेसममैन हर परिस्थिति में मन को शांत रखें, आवश्यकता से अधिक क्रोध बने बनाए काम को बिगाड़ सकता है.
वर्कप्लेस पर को-वर्कर से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लड़ाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. सर्विस में आप किसी की सहायता करके सुकून महसूस करेंगे, वर्कप्लेस पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगा.
बिजनेसनमैन की तो धन से संबंधित मामलों के साथ - साथ व्यक्तिगत जीवन में भी सुधार होता नजर आएगा.बिजनेसममैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफिस अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है .आपको कार्य को बनाने के लिए हर तरफ से फोकस हो कर प्रयास करने की जरूरत है, इन प्रयासों के माध्यम से ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगा.स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा,
अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें . बिजनेस की ग्रोथ हमेशा अधिक मेहनत और लगन से काम करने के लिए उत्साह बढ़ाती है. बिजनेस में किसी बड़ी डील के तय होने से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है . स्टूडेंट्स, खिलाड़ी अपने-अपने फिल्ड में कुछ भावुक हो सकते हैं, करियर बनाने के मोर्चे पर दिल और दिमाग दोनों की सुने .
वर्कप्लेस पर दिन की शुरूआत में ही प्लैनिंग कर ले क्योंकि काम का दबाव काफी रहेगा .वर्कप्लेस में मानसिक तनावों को हावी ना होने दें, आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.स्टूडेंट्स,खिलाड़ी को कुछ नहीं सूझेगा उन्हें आगे क्या करना है .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -