Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र को मानते हैं खरीदारी के लिए शुभ, जून में ये कब पड़ रहा है
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र बताए गए हैं जिसमें पुष्य नक्षत्र बेहद शुभ माना जाता है. पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना है, इसलिए इसमें की खरीदारी विशेष फलकारी मानी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य सुख, समृद्धि और सफलता दिलाते हैं. इस महीने 9 जून, रविवार के दिन रवि पुष्य योग बन रहा है. इस योग में की गई खरीदारी शुभ फलदायी होती है.
इस दिन पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 9 जून को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगी जबकि इसका समापन 10 जून की रात 09 बजकर 40 मिनट पर होगा.
9 जून का दिन बेहद शुभ है. इस दिन रवि पुष्य योग के साथ-साथ वृद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. रवि पुष्य योग में गुरु और सूर्य देव दोनों का लाभ मिलता है.
रवि पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े, वाहन, फर्नीचर खरीदना शुभ माना जाता है.
रवि पुष्य नक्षत्र में मांगलिक कार्य करने में सफलता मिलती है. इस दिन किए गए धार्मिक अनुष्ठान भी मंगलकारी होते हैं. इस नक्षत्र में व्यापार का शुभारंभ करना और निवेश जैसे कार्य करना बेहद लाभकारी होता है.
पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है. सोना चांदी की खरीद से मां लक्ष्मी बेहद ही प्रसन्न होती हैं. सोना चांदी की खरीद को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर संभव हो तो इस दिन सोना-चांदी अवश्य खरीदें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -