Ravi Pushya Nakshatra 2024: 7 जुलाई को साल का आखिरी रवि पुष्य नक्षत्र, कार, प्रॉपर्टी खरीदने का बन रहा दुर्लभ संयोग
रवि पुष्य नक्षत्र 7 जुलाई 2024 को सुबह 04.48 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 8 जुलाई 2024 को सुबह 06.03 मिनट पर इसका समापन होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो लोग रियल एस्टेट में निवेश करने, नए कार्य की शुरुआत करना, संपत्ति, वाहन, गैजेट्स, सोना-चांदी आदि खरीदना चाहते हैं वो 7 जुलाई रवि पुष्य नक्षत्र के दुर्लभ संयोग में ये शुभ कार्य करना न भूले.
इस दिन घर में कौड़ी, कलश, दक्षिणावर्ती शंख, लक्ष्मी यंत्र, कुंबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल घर लाने से धन में वृद्धि होती है. धन आगमन बढ़ता है.
रवि पुष्य योग में रविवार को गाय को गुड़ खिलाना चाहिए और मंदिर में दीपक जलाना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है.
अगर आज कुछ खरीद नहीं पा रहे हैं और धन प्राप्ति चाहते हैं तो लक्ष्मी जी के समक्ष घी का दीपक लगाकर ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं महालक्ष्मीं स्वरूपाय एकाक्षिनालिकेराय नम: सर्वसिद्धि कुरु कुरु स्वाहा। का 108 बार जाप करं. इससे पैसों की तंगी नहीं होती.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निसंतान दंपतियों को रवि पुष्य योग में भगवान बाल श्रीकृष्ण का विधिवत पूजन करना चाहिए. गोपल मंत्र का जाप करें. इससे संतान सुख मिलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -