एक्सप्लोरर
Surya Puja: रविवार के दिन सूर्य पूजा का विशेष महत्व, जानें कैसे करें पूजा
Surya Puja: रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा करे लिए सर्वश्रेष्ठ माना गाया है. इस दिन सूर्य देव को जल देना, उनकी आराधना करना, व्रत करने से कष्टों का अंत होता है.
![Surya Puja: रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा करे लिए सर्वश्रेष्ठ माना गाया है. इस दिन सूर्य देव को जल देना, उनकी आराधना करना, व्रत करने से कष्टों का अंत होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/fbc5c3e6bb3ffba0e8930ebec0dbcdda1703916510964660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविवार पूजा
1/5
![रविवार की पूजा का बहुत महत्व बताया गया है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें और सूर्य देव को सबसे पहले अर्घ्य दें. इस बात का खास ख्याल रखें, कि अर्घ्य देते समय जल में रोली, लाल फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन मिलाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/e110d92efb43d4b1a0a1c0f545e8e22495926.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविवार की पूजा का बहुत महत्व बताया गया है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें और सूर्य देव को सबसे पहले अर्घ्य दें. इस बात का खास ख्याल रखें, कि अर्घ्य देते समय जल में रोली, लाल फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन मिलाएं.
2/5
![इसके बाद में मंदिर में दीपक जलाकर सूर्य देव का ध्यान करें और इस मंत्र का जाप करें,ॐ सूर्याय नमः .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/703b33210634f78c0ca7199efaa7151adeb28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद में मंदिर में दीपक जलाकर सूर्य देव का ध्यान करें और इस मंत्र का जाप करें,ॐ सूर्याय नमः .
3/5
![सूर्य देव को हर दिन जल देने से आपके सभी बिगड़े काम बनते हैं और रुके या अटके हुए काम पूरे होते हैं. इसी के साथ रविवार के दिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/c254fa4606e21161668db9ab928871f0aefa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्य देव को हर दिन जल देने से आपके सभी बिगड़े काम बनते हैं और रुके या अटके हुए काम पूरे होते हैं. इसी के साथ रविवार के दिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें.
4/5
![सूर्य देव को जल या अर्घ्य सूर्योदय होने के 1 घंटे के अंदर ही दें. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान सूर्य देव शीतल स्वभाव में होते हैं. इसीलिए जब सूर्य की रोशनी तेज या चुभने वाली हो उस समय सूर्य को जल देने फलदायी नहीं होता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/1c47996d4d16bb079aceb982d7baf8c8936ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्य देव को जल या अर्घ्य सूर्योदय होने के 1 घंटे के अंदर ही दें. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान सूर्य देव शीतल स्वभाव में होते हैं. इसीलिए जब सूर्य की रोशनी तेज या चुभने वाली हो उस समय सूर्य को जल देने फलदायी नहीं होता.
5/5
![रविवार के दिन जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. इसीलिए रविवार अगर आप अपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो रविवार का व्रत जरुर रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/6005fb383cf0cd572bb2c59b3c38ffea75d53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविवार के दिन जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. इसीलिए रविवार अगर आप अपने किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो रविवार का व्रत जरुर रखें.
Published at : 31 Dec 2023 06:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)