Saanp ki Kenchuli: एक मुखी रुद्राक्ष की तरह प्रभावी है सांप की केंचुली, ताकत जान रह जाएंगे हैरान
सांप की केंचुली का अर्थ सांप की त्वचा या परत से है. कहा जाता है कि एक निश्चित समय के बाद सांप अपनी बाहरी त्वचा की परत को उतार देते हैं और इस तरह से सांप अपने पूरे जीवनकाल में कई बार केंचुली उतारता है. हिंदू धर्म में सांप की केंचुली को शुभ माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांप की केंचुली को हिंदू धर्म में एक मुखी रुद्राक्ष जितना महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माना जाता है. कहा जाता है कि, यदि आपको सपने में भी सांप की केंचुली दिख जाए तो समझिए आपका भाग्य जागने वाला है. लेकिन क्या इसे घर पर रख सकते हैं? आइये जानते हैं.
क्या घर पर रख सकते हैं सांप की केंचुली: जी हां, आप सांप की केंचुली को घर पर रख सकते हैं. इसे घर पर रखना शुभ और लाभकारी होता है. मान्यता है कि, जिस घर पर सांप की केंचुली रखी जाती है वहां मां लक्ष्मी की कृपा रहती है और अन्न-धन की कोई कमी नहीं रहती. साथ ही घर से नकारात्मक शक्तियां भी कोसों दूर रहती हैं.
सपने में सांप की केंचुली देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सांप की केंचुली दिखाई देना इस बात का संकेत है कि, कार्यक्षेत्र में व्यक्ति की तरक्की होने वाली है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है.
उपाय: नकारात्मकता शक्ति से मुक्ति के लिए सांप की केंचुली को पीसकर हींग और नीम की सूखी पत्तियों का मिश्रण बनाकर मंगलवार के दिन उपलों में लोबाग और गुगल के साथ जला दें. इसके धुएं को पूरे घर पर घुमाएं. इससे घर से नकारात्मक या बुरी शक्तियां दूर हो जाती है.
ध्यान रखें ये बात: सांप की केंचुली को घर पर रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि, सांप की केंचुली खंडित न हो. खंडित केंचुली को घर पर रखने से इसका लाभ नहीं मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -