एक्सप्लोरर
Sagittarius Horoscope Today: धनु राशि वालों को क्रोध पर रखना होगा काबू, जानें राशिफल
Sagittarius Daily Horoscope 15 September 2022: धनु राशि वालों के लिए 15 सितंबर का दिन खास है, इस दिन क्रोध और अहंकार से बचें, जानते हैं राशिफल.
![Sagittarius Daily Horoscope 15 September 2022: धनु राशि वालों के लिए 15 सितंबर का दिन खास है, इस दिन क्रोध और अहंकार से बचें, जानते हैं राशिफल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/f3a23d1cf3d483f320925fc4ba75282b1663157791838257_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज का धनु राशिफल
1/5
![धनु राशि के जातक आज खुद को बड़ी असमंजस की स्थिति में पाएंगे. एक तरफ आपका लवर आपके सामने कोई बड़ी डिमांड करेगा और आप उसे पूरा भी करना चाहेंगे लेकिन परिस्थितियां ऐसी होंगी कि आप चाह कर भी उसे पूरा नहीं कर पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/4efdd2f969559e8b1c92e99f32ded48e1be7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि के जातक आज खुद को बड़ी असमंजस की स्थिति में पाएंगे. एक तरफ आपका लवर आपके सामने कोई बड़ी डिमांड करेगा और आप उसे पूरा भी करना चाहेंगे लेकिन परिस्थितियां ऐसी होंगी कि आप चाह कर भी उसे पूरा नहीं कर पाएंगे.
2/5
![जिससे वह आज आपसे गुस्सा हो सकते हैं और आपका सारा समय उन्हें मनाने में ही बीत जाएगा लेकिन इस सब के बावजूद भी आपको खुशी मिलेगी क्योंकि वह आपसे अलग नहीं होंगे और प्यार भरे रिश्ते को स्वीकार करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/5db82144da1e92e76b2f08c520ac5d30cfcd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिससे वह आज आपसे गुस्सा हो सकते हैं और आपका सारा समय उन्हें मनाने में ही बीत जाएगा लेकिन इस सब के बावजूद भी आपको खुशी मिलेगी क्योंकि वह आपसे अलग नहीं होंगे और प्यार भरे रिश्ते को स्वीकार करेंगे.
3/5
![शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में मेहनत करते हुए नजर आएंगे. घर परिवार को स्वर्ग जैसा अच्छा बनाने की आप दोनों की सोच आप के रिश्ते को आज और मजबूत बनाएगी और पारिवारिक माहौल को भी संतुलित करेगी. इनकम आज अच्छी रहने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/48f52b0a0b7068551d14bfd946ab72317e3be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में मेहनत करते हुए नजर आएंगे. घर परिवार को स्वर्ग जैसा अच्छा बनाने की आप दोनों की सोच आप के रिश्ते को आज और मजबूत बनाएगी और पारिवारिक माहौल को भी संतुलित करेगी. इनकम आज अच्छी रहने वाली है.
4/5
![आपके पास रुका हुआ पैसा भी आने की संभावना बनेगी. आपके खर्च भी नियंत्रण में रहेंगे और कोर्ट या कचहरी के कामों में आपको लाभदायक स्थिति की प्राप्ति होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/31e3b09614106db52a578ef299969ffba92ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके पास रुका हुआ पैसा भी आने की संभावना बनेगी. आपके खर्च भी नियंत्रण में रहेंगे और कोर्ट या कचहरी के कामों में आपको लाभदायक स्थिति की प्राप्ति होगी.
5/5
![भाग्य की कृपा से रुके हुए काम भी बनेंगे और नौकरी हो या व्यापार, दोनों ही क्षेत्रों में आज आप अच्छी उन्नति करते हुए देखे जाएंगे. पेट से संबंधित समस्याएं रह सकती हैं. दांतों में दर्द हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अच्छा रहेगा. कुछ व्यवधान आएंगे लेकिन पढ़ाई से ध्यान नहीं हटेगा और आप पूरा समय देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/31e3b09614106db52a578ef299969ffbfba7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्य की कृपा से रुके हुए काम भी बनेंगे और नौकरी हो या व्यापार, दोनों ही क्षेत्रों में आज आप अच्छी उन्नति करते हुए देखे जाएंगे. पेट से संबंधित समस्याएं रह सकती हैं. दांतों में दर्द हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अच्छा रहेगा. कुछ व्यवधान आएंगे लेकिन पढ़ाई से ध्यान नहीं हटेगा और आप पूरा समय देंगे.
Published at : 14 Sep 2022 05:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)