December Horoscope 2022: धनु राशि वालों को दिसंबर में बुधादित्य योग का लाभ, जानें मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. राशि चक्र की 9वीं राशि होने के कारण धनु राशि वालों को इस महीने कुछ विशेष अनुभव होगा. आइए जानते हैं धनु राशिफल (dhanu Rashifal December 2023).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनु आर्थिक राशिफल: 1,19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका ब्रांड लोकप्रिय होगा. केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस ग्रोथ अब वापस नई ऊर्जा के साथ आएगी. 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे निवेशक पारंपरिक निवेश से हटकर अगर आधुनिक तरीके से निवेश करने पर अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 16 से 27 दिसम्बर तक आपकी राशि में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे तकनीक से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा.
धनु करियर राशिफल: 1,4,5,6,27,28,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे बेरोजगार लोगों को को जॉब के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. गुरू की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा लोगों के सामने कोई मुश्किल टास्क आएगा, हो सकता है आपके साथी इसे ना कर पाएं लेकिन आप उस काम को कर लेंगे. 7,8,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सरकारी कर्मचारियों की अटकी फाइल अब क्लियर होगी. 16 दिसम्बर से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्थिति को देखते हुए कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में ना करें.
धनु लव राशिफल: 1,19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमली में सामूहिक रूप कार्यक्रम हो सकते है. केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ में दूर रहने वालों की अभी मीटिंग के लिए थोडा और इंतजार करना पड़ सकता हैं. 5 से 27 दिसम्बर तक आपकी राशि में शुक्र-बुध का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मैरिड कपल रोमांस के साथ रिश्ते को और अधिक मजबूती के साथ निभाएंगे.
धनु शिक्षा राशिफल: शिक्षा कारक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाऐगे जिससे नियमित पढ़ाई से विद्यार्थियों का विजन क्लियर होगा, जिससे लक्ष्य पाने में सफलता मिलेगी. 4,5,6,31 दिसम्बर को पंचम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे भावुकता के कारण आप पढ़ाई से थोडा दूर हो जाएंगे. 16,17,18,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यार दे वरना गलत प्रबंधन से नुकसान हो हो सकता है.
धनु हेल्थ राशिफल: 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार में किसी सदस्य को सेहत संबंधी समस्याएं हो सकता है, इसमें कोई लापरवाही ना बरते. 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय अवलोकन कौशल पर जरूर ध्यान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -