Sakat Chauth 2024: सकट चौथ आज इस विधि से जरुर करें पूजा पाठ, जानें चंद्रोदय का समय
सकट चौथ का व्रत माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जा रहा है यानि आज 29 जनवरी 2024, सोमवार के दिन ये व्रत रखा जाएगा. इस व्रत को तिल कुटा चौथ और माही चौथ के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसकट चौथ के व्रत की बहुत महिमा है. इस व्रत को माताएं अपने बच्चों के लिए रखती हैं. बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखा जाता है. निसंतान महिलाएं इस व्रत को रखती हैं.
इस व्रत को रात में चंद्र दर्शन के बाद खोला जाता है. आज मुहूर्त के अनुसार सकट चौथ के व्रत के दिन रात में चंद्र निकलने समय 8.52 मिनट पर चंद्रोदय हो सकता है. वहीं हर शहर में चांद अलग-अलग समय या इसके आस-पास निकल सकता है.
इस व्रत को रात में चंद्र दर्शन के बाद खोला जाता है. आज मुहूर्त के अनुसार सकट चौथ के व्रत के दिन रात में चंद्र निकलने समय 8.52 मिनट पर चंद्रोदय हो सकता है. वहीं हर शहर में चांद अलग-अलग समय या इसके आस-पास निकल सकता है.
सकट चौथ के व्रत में भगवान गणेश जी की पूजा करने का विधान है. इस दिन गणेश जी को तिल के लड्डू और तिलकूट का भोग लगाएं. सकट चौथ की कथा करें. गणेश जी की आरती करें और चंद्रोदय पर चंद्र दर्शन कर अर्घ्य दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -