Samsaptak Yog 2023: सूर्य-शनि के आमने-सामने आने से बना खरतनाक योग, इन लोगों को रहना होगा सावधान
सूर्य 17 अगस्त यानी आज सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. वहीं शनि पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान है. ऐसे में सूर्य और शनि एक दूसरे के ठीक आमने- सामने आ जाएंगे. ज्योतिषशास्त्र में शनि और सूर्य का संबंध अच्छा नहीं माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य-शनि के आमने-सामने से खरतनाक समसप्तक योग बन रहा है. शनि-सूर्य से बना यह अशुभ योग कुछ राशियों के लिए बहुत कष्टकारी साबित होने वाला है. जानते हैं कि किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
सिंह राशि- समसप्तक योग सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ेगा. आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान अंदर क्रोध और अंहकार की भावना बढ़ सकती है.
सिंह राशि वालों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वरना आप अपने कई काम अपनी खराब वाणी से बिगाड़ सकते हैं. इस दौरान आप किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपकी अनबन हो सकती है. साझेदारी में काम करने वालों को परेशानी आ सकती है.
कन्या राशि- समसप्तक योग कन्या राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपके खर्चों में अचानक वृद्धि होगी. कुछ ऐसे खर्चे भी करने पड़ सकते हैं जिन्हें करने की ज्यादा जरूरत आपको नहीं है.
इस योग के प्रभाव से कन्या राशि वालों को लोन लेने की भी नौबत आ सकती है. इस दौरान आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. आप पर काम का दबाव काफी बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है. अधिकारियों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों पर भी सूर्य और शनि का नकारात्मक असर पड़ेगा. संभावना है कि इस दौरान किसी कानूनी मामले में फंस जाएं. इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आगे चलकर आपको कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
मकर राशि वालों को इस अवधि में बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. किसी बात को लेकर संतान से परेशानी भी हो सकती है. आपको अपने आसपास शत्रु और विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत होगी.
कुंभ राशि- सूर्य और शनि के आमने- सामने से बना अशुभ योग कुंभ राशि के जातकों को काफी परेशानी में डाल सकता है. इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है. अपने लव लाइफ को लेकर भी तनाव में आ सकते हैं.
कुंभ राशि के लोगों के बनते काम बिगड़ सकते हैं. इतना ही नहीं आपको किसी के कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधान रहे वरना भारी कष्ट उठाना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -