Santo Ki Vani: संतो की वाणी में आज पढ़ें साईं बाबा के अनमोल वचन
संतों की वाणी में आज जानेंगे शिरडी के साईं बाबा के अनमोल वचन. गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है. शिरडी को साईं बाबा की नगरी के नाम से जाना जाता है. बाबा के वचन आपकी जिंदगी में उजाला कर सकते हैं.आइये जानें साईं बाबा के वचन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो शिरडी में आएगा, आपदा दूर भगाएगा. साईं बाबा का मानना है जो भी उनका भक्त शिरडी में आएगा उसके दुख-दर्द, चिंताएं, समस्याएं सभी यहां आकर समाप्त हो जाएगी. ऐसा माना जाता है शिरडी आने भर से व्यक्ति के कष्ट समाप्त हो जाते हैं.
चढ़ें समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर, ऐसा माना जाता है बाबा के धाम शिरडी में इतनी शक्ति हैं कि बाबा के मंदिर में पैर रखने से आपके तनाव, दुख, दर्द सभी का अंत हो जाता है. बाबा अपने भक्तों के दुख दर्द हर लेने हैं.
त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा ऐसा माना जाता है कि शिरडी के साईं बाबा अपने भक्तों से बेहद प्रेम करते हैं. आज भले की उनका शरीर ना हो, लेकिन अपने भक्तों के साथ वो उनकी मुश्किल घड़ी में हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं.
मन में रखना दृढ़ विश्वास, करें समाधि पूरी आस, माना जाता है कि अगर आपके मन में दृढ़ विश्वास है और बाबा की भक्ति करते हैं, साईं बाबा पर विश्वास रखते हैं तो बाबा आपकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. बाबा अपने भक्तों का हाथ पकड़े रहते हैं और साथ कभी नहीं छोड़ते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -