Weekly Horoscope 12 to 18 September 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि (Libra)- इस सप्ताह आपको सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. पुराना रोग परेशान कर सकता है. जॉब करने वालों के लिए सप्ताह विशेष है. ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा. विदेश जानें का प्लान बना रहे हैं तो सफलता मिल सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- लव लाइफ के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. विवाह आदि में आने वाली बाधा दूर हो सकती है. संतान को लेकर चिंता रहेगी. विद्यार्थी परिश्रम का फल प्राप्त करेंगे. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. गलत लोगों से दूर रहें.
धनु राशि (Sagittarius)- परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. धन संबंधी परेशानियां इस हफ्ते दूर हो सकती हैं. किसी कर्ज को भी उतार सकते हैं. जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें. विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें.
मकर राशि (Capricorn)- आपके लिए सप्ताह की शुरुआत में कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं. धन का व्यय होगा. नए घर को लेने की इच्छा पूरी हो सकती है. परिजनों का सहयोग मिलेगा. सेहत में सुधार महसूस करेंगे. आलस से दूर रहने का प्रयास करें.
कुंभ राशि (Aquarius)- इस सप्ताह आप ओवरसीज बिजनेस से अच्छा लाभ ले सकते हैं. बिजनेस की दृष्टि से ये सप्ताह विशेष होने जा रहा है. धन लाभ होगा. और कर्ज कम होंगे. जॉब करने वालों को भी ऑफिस में अच्छा सहयोग हासिल करेंगे. लव लाइफ और मैरिड लाइफ दोनों के लिए समय ठीक है. वाणी को खराब न करें.
मीन राशि (Pisces)- इस सप्ताह आपको टेंशन लेने से बचना होगा. धन की हानि हो सकती है. कर्ज लेने की भी स्थिति बन सकती है. दांपत्य जीवन के लिए ये सप्ताह अच्छा है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. संतान प्राप्ति के संबंध में कोई सुखद समाचार मिल सकता है. विद्यार्थी मेहनत में कमी न करें, अच्छा फल मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -