एक्सप्लोरर
Astrology 2023: नए साल पर बन रहा है विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा बंपर लाभ
Shani Transit 2023: शनि 17 जनवरी को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसे यहाँ पर विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. इस योग के प्रभाव से इन राशियों के किस्मत का सितारा बुलंद होगा.
![Shani Transit 2023: शनि 17 जनवरी को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसे यहाँ पर विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. इस योग के प्रभाव से इन राशियों के किस्मत का सितारा बुलंद होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/4ef708a60f78a6732691468cb679c9861671173813762343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विपरीत राजयोग
1/6
![कन्या राशि: विपरीत राजयोग के प्रभाव से आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है. आपके दुश्मनों का बुरा समय शुरु होगा. किसी लम्बी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी में बदलाव या कारोबार में तरक्की लाभ मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/d8cf9bcb00c68ccc5d89f172efcf5a6772b6b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि: विपरीत राजयोग के प्रभाव से आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है. आपके दुश्मनों का बुरा समय शुरु होगा. किसी लम्बी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी में बदलाव या कारोबार में तरक्की लाभ मिलेगा.
2/6
![कर्क राशि: शनि 17 जनवरी को आपके 8वें भाव में गोचर करेंगे. इसी भाव में शनि विपरीत राजयोग बना रहे हैं. इस योग के प्रभाव से राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को मान-सम्मान और बड़ा पद मिल सकता है. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/df679624f6a3e5ae056cfe61b167cf86198dd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि: शनि 17 जनवरी को आपके 8वें भाव में गोचर करेंगे. इसी भाव में शनि विपरीत राजयोग बना रहे हैं. इस योग के प्रभाव से राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को मान-सम्मान और बड़ा पद मिल सकता है. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा.
3/6
![तुला राशि: विपरीत योग इन राशि वालों के 5 वें भाव में बन रहा है यह स्थान बच्चों का और प्रेम का होता है. इससे बच्चों की तरफ से आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/106a9a35b1d7620e4b6873b4672e28b24d002.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि: विपरीत योग इन राशि वालों के 5 वें भाव में बन रहा है यह स्थान बच्चों का और प्रेम का होता है. इससे बच्चों की तरफ से आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी.
4/6
![धनु राशि: धनु राशि वालों को नए साल में साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जायेगी और विपरीत राजयोग के प्रभाव से पूरे साल आपका आत्मविश्वास और हौसला बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/8212b4d26d29ec10526db44ea2c69ecdeb55f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि: धनु राशि वालों को नए साल में साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जायेगी और विपरीत राजयोग के प्रभाव से पूरे साल आपका आत्मविश्वास और हौसला बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
5/6
![वृषभ राशि: विपरीत योग के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र से लाभ होगा. विदेश यात्रा का योग है जो धन लाभ कराएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/2c64e09c98d293f5097050ceaaae7fd8efe3d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ राशि: विपरीत योग के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र से लाभ होगा. विदेश यात्रा का योग है जो धन लाभ कराएगा.
6/6
![मीन राशि : विदेश यात्रा का संयोग हैं. इस यात्रा से विशेष लाभ होगा. किसी गंभीर बीमारियों सेमुक्ति या राहत मिलेगी. विदेश से जुड़े व्यापार और नौकरी दोनों में फायदा होगा. तरक्की के भी योग बने हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/d4d0168c54cbca76d52b7475eb8e48bf8f70b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि : विदेश यात्रा का संयोग हैं. इस यात्रा से विशेष लाभ होगा. किसी गंभीर बीमारियों सेमुक्ति या राहत मिलेगी. विदेश से जुड़े व्यापार और नौकरी दोनों में फायदा होगा. तरक्की के भी योग बने हुए हैं.
Published at : 27 Dec 2022 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)