Sawan 2023 Daan: सावन में ये 5 महादान से संवर जाएगा जीवन, राहु-केतु दोष से लेकर दूर होगी हर परेशानी
सावन शिवजी का प्रिय महीना है. मान्यत है कि सावन महीने में शिवजी पृथ्वीलोक पर वास करते हैं. वहीं इस साल तो अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीना का है. सावन महीने में शिवजी की भक्ति के साथ ही जो लोग दूसरों की सहायता करते हैं और दान करते हैं उसे भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जानते हैं सावन में किन चीजों के दान से किस फल की होती है प्राप्ति.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई बार ऐसा होता है कि ग्रह-दशाओं की स्थिति के कारण व्यक्ति का बुरा समय चलता है और इस दौरान कोई काम नहीं बनते. इसके लिए आप सावन महीने में नमक का दान कर दीजिए. इस उपाय को करने से जीवन में चल रहे बुरे समय का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि व सकारात्मकता आती है.
सोमवार के दिन एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं और गरीब या जरुरतमंद में भी चावल का दान करें. इससे जीवन में सफलता और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं.
कुंडली में अगर राहु-केतु दोष चल रहा है तो सावन के महीने में काले तिल का दान करें. काला तिल शिवजी और शनि के प्रिय है. सावन में इसका दान करने से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम होता है और साथ ही शनि की साढ़ेसती और ढैय्या से भी मुक्ति मिलती है.
विवाह योग्य होने पर भी शादी नहीं हो रही या किसी कारण बार-बार रिश्ता टूट जा रहा है तो सावन माह में सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष का दान करें. इससे सारी परेशानियां दूर हो जाएगी.
संतान सुख की इच्छा रखने वाले लोगों को सावन महीने में चांदी का दान करना उत्तम होता है. इस उपाय को करने से काल सर्प दोष तो दूर होता है और आपको संतान सुख भी मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -