एक्सप्लोरर
Sawan 2023: सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा, दूर होंगे सारे दुख-कष्ट
Shiva Puja: शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन का महीना अति उत्तम माना जाता है. इस माह खास पूजन विधि से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और संकट से छुटकारा दिलाते हैं.

सावन 2023
1/8

सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं.
2/8

4 जुलाई से सावन 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन पूरे 59 दिनों का है, ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 19 साल बाद बना है
3/8

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है. इस सावन के पहले दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है.
4/8

शिव पुराण के अनुसार शिव जी की पूजा शाम के समय श्रेष्ठ मानी गई है लेकिन सावन के पहले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सफेद वस्त्र धारण कर लें. सफेद शिव का प्रिय रंग है.
5/8

गंगा जल से पूजा स्थल को शुद्ध कर लें. गाय के गोबर से मंडप तैयार कर लें. पांच अलग-अलग रंगों की मदद से आप मंडप में रंगोली बना लें. पूजा की सारी तैयारी करने के बाद आप उतर-पूर्व दिशा में मुंह करके कुशा के आसन पर बैठ जाएं. भगवान शिव के मंत्र ऊँ नम: शिवाय का जाप करें और शिव को जल चढ़ाएं.
6/8

भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करना शुभ होता है. उन्हें पान, सुपारी, धतूरा, शक्कर, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, कपूर, अक्षत, पंचामृत, आक के फूल, गुलाल, अबीर, इत्र, शमी पत्र चढ़ाएं. शिव संग देवी पार्वती की भी पूजा करें.
7/8

सावन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें, शिव चालीसा का पाठ करें और फिर शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद बांट दें.
8/8

घर में या मंदिर में जब भी कोई विशेष पूजा करें तो अपने इष्टदेव के साथ ही स्वस्तिक, कलश, नवग्रह देवता, पंच लोकपाल, षोडश मातृका, सप्त मातृका का भी पूजन करें
Published at : 05 Jul 2023 12:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
