Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sawan 2023: आसानी से नहीं मिल रहे बेलपत्र तो सावन में कैसे करें शिवजी की पूजा, यहां जानिए
शिवजी की सभी पूजा में बेलपत्र या बेल के पत्ते चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. आप शिवजी को भोग न चढ़ाकर अगर केवल बेलपत्र भी चढ़ा दें तो महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. वहीं सावन के पूरे महीने प्रतिदिन शिवजी की पूजा का विधान है. ऐसे में कई जगहों पर प्रतिदिन आसानी से बेलपत्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. तो ऐसी स्थिति में क्या करें, आइये जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन के महीने में अगर किसी कारण आपको बेलपत्र नहीं मिल पा रहे हैं तो आप चिंता न करें. आप शिवलिंग पर पहले से चढ़ाए हुए बेलपत्र को धोकर या गंगाजल से शुद्ध करते श्रद्धापूर्वक चढ़ा सकते हैं.
शास्त्रों में कहा गया है कि बेलपत्र कभी भी अशुद्ध, अपवित्र, जूठा या बासी आदि नहीं होते हैं. इसलिए आप पहले से चढ़ाए हुए बेलपत्र से भी पूजा कर सकते हैं. इससे कोई दोष नहीं लगेगा और आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा.
हिंदू धर्म में सभी घरों पर सावन के महीने में प्रतिदिन शिवजी की पूजा की जाती है. ऐसे में आप चांदी का बेलपत्र बनवाकर भी शिवजी को चढ़ा सकते हैं.
अगर आप प्रतिदिन किसी भी कारण से बेलपत्र नहीं चढ़ा सकते तो चांदी का बेलपत्र सावन के महीने में लाकर शिवलिंग पर चढ़ा दीजिए और रोजाना इसे गंगाजल या साफ पानी से धोकर फिर से पूजा में चढ़ा सकते हैं. इससे भी भगवान प्रसन्न होते हैं.
इन उपायों से भी आप सावन में प्रतिदिन बिना बेलपत्र उपलब्ध हुए आसानी से पूजा कर पाएंगे और आपको भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -