Sawan 2023: सावन के महीने में शिवलिंग के पास करें दीप दान, दूर भागेगी दरिद्रता
सावन के महीने में पूरे विधि-विधान से शिव जी की आराधना की जाती है. सावन में शंकर जी की कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. इस महीने शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन में देवों के देव महादेव की बड़े ही श्रद्धा-भाव से पूजा की जाती है. शिव पुराण के अनुसार सावन महीने में शिवलिंग के पास दीप दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे सुख, वैभव और पुण्य मिलता है.
जो लोग सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करते हैं और दीपदान करते हैं, भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग के पास दीपक जलाने से जीवन में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है.
शिवलिंग के पास दीपक जलाने से मन को शांति मिलती है. शिवलिंग के पास सुबह-शाम दीपक जलाने से अत्यंत पुण्य की प्राप्ति होती है. दीपदान से भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.
शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में हर दिन शिवलिंग के पास दिया जलाने से शिव परिवार का आशीर्वाद मिलता है और संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है.
शिवलिंग के पास दिया जलाने से शिव के प्रति भक्ति और बढ़ती है. माना जाता है कि इससे मन में स्थिरता का भाव आता है और आध्यात्मिक उन्नति होती है.
किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए भी शिवलिंग के पास दिया जलाना फलदायी माना जाता है. इसके लिए दिया जलाते समय शिव के बीज मंत्रों का जाप अवश्य करें.
सावन के मौसम में शिवलिंग के पास दिया जलाना वातावरण के लिए भी अच्छा माना जाता है. इस मौसम में हानिकारक जीवाणु पैदा हो जाते हैं और दिए से निकलने वाली आग इन्हें नष्ट करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -