एक्सप्लोरर
Sawan 2023: सावन में घर ले आएं ये चीजें, महादेव की कृपा से बढ़ेगी सुख-संपन्नता
Sawan: हिंदू धर्म का पवित्र और शिवप्रिय मास सावन की शुरुआत मंगलवार 04 जुलाई से होने वाली है. लेकिन सावन से पहले अपने घर पर शिवजी की ये प्रिय चीजें जरूर ले आएं. इससे महादेव प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगे.

सावन 2023
1/7

सावन के पूरे महीने भक्त शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत आदि करते हैं. क्योंकि यह महीना भगवान शिव को भी प्रिय होता है और इस माह भक्तों की अराधना से प्रसन्न होकर वे मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं.
2/7

अगर आप चाहते हैं कि पूरे सावन शिवजी की कृपा आप पर बरसती रहे तो सावन के इस पवित्र महीने में ये शुभ चीजें घर पर जरूर ले आएं. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में.
3/7

रुद्राक्ष: मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. कहा जाता है कि जहां-जहां शिवजी के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष उत्पन्न हो गया. भगवान शिव को भी रुद्राक्ष बहुत प्रिय और वे अपने गले में इसे धारण किए होते हैं. ऐसे में सावन के पहले आप अपने घर पर रुद्राक्ष ला सकते हैं. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है.
4/7

भस्म: भस्म भगवान शिव का श्रृंगार है. जैसे अन्य देवी-देवताओं का सुंदर वस्त्र और आभूषण आदि से श्रृंगार किया जाता है. वहीं भगवान शिव भस्म से प्रसन्न होते हैं. इसलिए वे अपने पूरे शरीर पर भस्म लगाए होते हैं. इस सावन आप भी भस्म लेकर आए और प्रतिदिन शिवलिंग पर भस्म लगाएं. इससे महादेव प्रसन्न होंगे.
5/7

गंगाजल: गंगाजल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. लेकिन सावन के महीने में घर पर गंगाजल लाना बहुत शुभ माना गया है. गंगाजल लाकर इससे शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान प्रसन्न होंगे. यही कारण है कि सावन में भक्त पौड़ी से कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं.
6/7

नाग-नागिन का जोड़ा: नाग-नागिन के जोड़े को भी शिवजी का आभूषण कहा गया है. आप सावन के महीने में चांदी से बना नाग-नागिन का जोड़ा घर ला सकते हैं. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
7/7

चांदी का बेलपत्र: भगवान शिव की ऐसी कोई भी पूजा नहीं है जो बेलपत्र अर्पित किए बगैर पूरी होती हो. इसलिए सावन में आप चांदी का बेलपत्र घर ला सकते हैं. इससे जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती है.
Published at : 02 Jul 2023 06:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
