Third Sawan Somwar Vrat 2023: सावन के तीसरे सोमवार पर बनेंगे 3 शुभ योग, रुद्राभिषेक के लिए उत्तम दिन
24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा. इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. सावन के तीसरे सोमवार पर रवि योग समेत 3 शुभ योग बन रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए सावन का तीसरा सोमवार बहुत शुभ है. सावन सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते है और उनकी कृपा से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार पर साव अधिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. यह तिथि दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक है. इस दिन रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है. रवि योग सुबह 05 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा जो रात 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.
तीसरे सावन सोमवार के दिन सुबह से ही शिव योग बना है, जो दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. वहीं सिद्ध योग दोपहर 02:52 बजे से पूरी रात तक है.
इस दिन हस्त नक्षत्र रात 10 बजकर 12 मिनट तक है, उसके बाद चित्रा नक्षत्र है. सोमवार व्रत के दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 12:55 बजे तक है.
24 जुलाई को रुद्राभिषेक करने का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर दोपहर 01:42 बजे तक है. इस दिन शिववास नंदी पर है. दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक शिववास है.
सावन सोमवार के दिन गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करना अति उत्तम माना जाता है. धन और दौलत में वृद्धि करना चाहते हैं तो घी या शहद से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें.
शहद से रुद्राभिषेक करने पर सफलता, पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. गाय के दूध से रुद्राभिषेक करने पर जीवन में सुख-शांति आती है. नए भवन या वाहन सुख के लिए दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -