Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sawan Dream: सावन में दिखे ऐसे सपने तो न करें अनदेखा, छिपे होते हैं कई संकेत
हर व्यक्ति गहरी नींद में सपने देखता है. कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ को हम भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र में सभी सपनों के अर्थ के बारे में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि, सपने भविष्य में होने वाले शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया है, जिन्हें सावन माह में देखना बहुत शुभ माना गया है. अगर आपको भी सावन महीने में सपने में ये चीजें दिखाई दे तो समझिए भगवान शिव की कृपा आप पर बरसने वाली है.
नाग नागिन का जोड़ा: सावन के यदि आप सपने में नाग-नागिन का जोड़ा देखते हैं तो ऐसा सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर विवाहित लोग सपने में नाग-नागिन देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि, आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है. वहीं अगर कुंवारे लोगों को सावन में ऐसा सपना दिखे तो समझिए शीघ्र ही आपके विवाह के योग बनने वाले हैं.
नंदी बैल: सावन में सपने में नंदी बैल का नजर आना भी शुभ माना गया है. ऐसे सपने का यह संकेत है कि, लंबे समय से आपके अटके और रुके हुए काम अब पूरे हो जाएंगे.
गंगा की धार: सावन में अगर आपको सपने में गंगा की धार दिखे तो समझिए की आपकी सभी समस्याओं का अंत होने वाला है और जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली है. ऐसा सपना इस बात का संकेत है कि आपको आर्थिक तंगी, बीमारी और दरिद्रता से मुक्ति मिलने वाली है.
शिवलिंग: सावन में सपने में शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ है. सावन में अगर आपको सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो समझिए कि आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. इस सपने का अर्थ यह भी है कि, भगवान शिव की कृपा आप पर बरसने वाली है.
त्रिशूल: त्रिशूल को काम, क्रोध और लोभ का कारक माना गया है, जिसे भगवान शिव धारण किए होते हैं. सावन में सपने में त्रिशूल दिखे तो समझिए की आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलने वाली है और जीवन में चल रहे कलह-क्लेश दूर होने वाले हैं.
डमरू: शिवजी के हाथ में डमरू होता है. सावन में सपने में डमरू दिखाई दे तो यह मांगलिक कार्य होने का संकेत माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -