Masik Shivratri 2023: प्रेम विवाह की अड़चने दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि पर करें ये काम, शीघ्र होगी शादी
शास्त्रों के अनुसार प्रेम विवाह के लिए कुंडली में चंद्रमा का प्रबल होना जरुरी है. लव मैरिज में बाधाएं आ रही हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि में शिव का दूध और शहद से अभिषेक करें. एक बेलपत्र पर ऊं लिखकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. शिव पूजा के चंद्रमा मजबूत होता है. लव मैरिज की राह आसान होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनपसंद पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ गई है, शादी में देरी हो रही है तो सावन मासिक शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में लाल मौली को शंकर पार्वती की मूर्ति से बांधे. एक ही स्थान पर खड़े होकर सात बार मौली शंकर पार्वती का गठबंधन कराएं. मान्यता है इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है तो मासिक शिवरात्रि के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष की विधि विधान से पूजा करें. इसे शिव-पार्वती का प्रत्यक्ष स्वरूप माना गया है. इसे धारण करने वालों को शिव-शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
घर क्लेश से परेशान हैं तो इस दिन बैल को हरा चारा अवश्य खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
पति-पत्नी के बीच मनमुटाव रहता है, विचारों में मतभेद हैं तो सावन मासिक शिवरात्रि के दिन पार्वती जी को सुहाग का सामान अर्पित करें और फिर रामचरित मानस के बाल कांड में वर्णित शिव-पार्वती विवाह से जुड़े प्रसंग को विधिपूर्वक पढ़ें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -