Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर संतान की तरक्की के लिए करें ये उपाय, करियर में होगा लाभ
संतान की समृद्धि के लिए और उसे संकट से बचाने के लिए सावन पुत्रदा एकादशी पर श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत: क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:। - इस मंत्र का जाप करते हुए मोरपंख श्रीकृष्ण को चढ़ाएं और फिर इसे बच्चे को हमेशा साथ में रखने के लिए कहें. ये संतान की सुरक्षा करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन पुत्रदा एकादशी पर पीपल के दिन नीचे दीपक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और संतान की उन्नति की कामना करें. मान्यता है इससे बच्चे के करियर में बाधाएं नहीं आती.
सावन पुत्रदा एकादशी पर पीपल के दिन नीचे दीपक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और संतान की उन्नति की कामना करें. मान्यता है इससे बच्चे के करियर में बाधाएं नहीं आती.
वंश वृद्धि में परेशानियां आ रही हैं तो सावन पुत्रदा एकादशी के दिन निसंतान दंपत्ति गरीब बच्चों को अन्न, वस्त्र, गुड़, घी का दान करें. मान्यता है इससे जल्द सूनी गोद भर जाती है.
पुराणों के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी व्रत लाभकारी माना गया है. इस दिन पति-पत्नी साथ मिलकर विष्णु जी का केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें. उन्हें हल्वे का भोग लगाएं और ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। का 108 बार जाप करें. इससे सुयोग्य और स्वस्थ पुत्र प्राप्त होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -