December Horoscope 2022: वृश्चिक राशि वालों को दिसंबर में हो सकती है धन की हानि, जानें मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. राशि चक्र की 8वीं राशि होने के कारण वृश्चिक राशि वालों को इस महीने कुछ विशेष अनुभव होगा. आइए जानते हैं वृश्चिक राशिफल (vrishchik Rashifal December 2023).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक आर्थिक राशिफल: 7,8 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे बिजनेस करने वालों के लिए दिसम्बर माह सफलता लेकर आ रहा है. 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पार्टनरशिप बिजनेस में अगर आप व पार्टनर दोनों मिलजुल कर प्रयास करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते है. 15 दिसम्बर तक सूर्य की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अकेले बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है. 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे काम करने वालों को जो समस्या आ रही है उन्हें समय पर सुलझा लें, वरना आपका कोई महत्वपूर्ण टीम लीडर जॉब छोड़ सकता हैं.
वृश्चिक करियर राशिफल: 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे वर्किंग कल्चर में सुधार के साथ आपके कार्य में और पॉजिटिविटी आएगी. मंगल की चैथी व राहु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशनल लेवल पर कुछ परेशानी आ सकती है. लेकिन डरे नहीं व स्किल से उस समस्या का हल तलाश करें. 16 दिसम्बर से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपकी जॉब की तलाश अब खत्म होगी. 16 से 27 दिसम्बर तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में सुधार होगा. जिससे आपको वर्कस्पेस पर बड़ी जिम्मेदारह दी जा सकती है.
वृश्चिक लव राशिफल: 7,8 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे घर में दिसम्बर माह की शुरूआत से कोई ना कोई परिचित आपके घर आएंगे जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सामाजिक स्तर पर आपके वर्क को एनजीओ के साथ करें जिससे आपकी साख और पहुंच बढे़गी. 5 से 27 दिसम्बर तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा. जिससे लव पार्टनर अब लाइफ पार्टनर बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे.
वृश्चिक शिक्षा राशिफल: शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से बैचलर और मास्टर कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिसम्बर माह काफी लकी साबित होगा. 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे कांसेप्ट को समझने में समस्या हो सकती है. 11,12,13,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे शिक्षकों कि सहायता से आप लक्ष्य को पा सकते हैं.
वृश्चिक हेल्थ राशिफल: 14,15,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे दिसम्बर आपके पुराने हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करेगा. केतु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल प्लान में आपके दुश्मन कोई अड़चन डाल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -