Shani Amavasya 2025: शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण साथ, गलती से भी न करें ये काम, पीछा नहीं छोड़ेंग शनि देव

29 मार्च 2025 को शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण है. ऐसे में इस दिन भूलकर भी किसी बेजुबान जानवर को परेशान न करें.गाय, कुत्ते और कौवे को कष्ट न पहुंचाएं, नहीं तो शनि के क्रोध का कारण बन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बुरे कर्म करने वालों को शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ता है, इसलिए शनि अमावस्या पर माता पिता, गुरु, बड़े बुजुर्ग का, महिला का अपमान गलती से भी न करें. ऐसा करने वालों को भविष्य में शनि देव के दुष्प्रभाव का समाना करना पड़ता है.

चैत्र अमावस्या यानी शनिश्चरी अमावस्या के दिन नाखून, बाल, दाढ़ी काटना अशुभ माना गया है. मान्यता है ऐसा करने से शनि दोष लगता है. बनते कार्य बिगड़ जाते हैं.
शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण के संयोग में भूलकर भी तामसिक भोजन न करें, निंदा न करें, गलत तरीके से कमाई न करें. इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान हो सकता है.
क्रोध, छल, कपट, बेसहारा को परेशान करने जैसे कार्य शनि अमावस्या के दिन गलती से भी न करें. शनि दंड दिए बिना आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे.
शनि अमावस्या के दिन यदि कोई दिव्यांग या असहाय मदद के लिए गुहार लगा रहा हो तो उसकी अनदेखी या उसे लज्जित ना करें, बल्कि उसकी मदद करें. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. a
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -