एक्सप्लोरर
Shani Ast 2023: शनि होने वाले हैं अस्त, इन राशियों की आर्थिक हालत करेंगे पस्त, अभी से शुरू करे ये उपाय
Shani Asta 2023: शनि कुंभ राशि में प्रवेश के 13 दिनों के बाद यानी 30 जनवरी 2023 को अस्त होने जा रहें हैं. ज्योतिष शास्त्र शनि का अस्त होना बेहद महत्वपूर्ण होता है.
![Shani Asta 2023: शनि कुंभ राशि में प्रवेश के 13 दिनों के बाद यानी 30 जनवरी 2023 को अस्त होने जा रहें हैं. ज्योतिष शास्त्र शनि का अस्त होना बेहद महत्वपूर्ण होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/31f77460bbdedefb3874fc29264ebe641673341663006278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि अस्त का प्रभाव
1/6
![Shani Asta 2023: न्यायाधिकारी और कर्म फलदाता शनि 30 जनवरी को रात्रि 12.06 मिनट से कुंभ राशि में अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च 2023 की रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में कुंभ राशि में अस्त रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/50287c739115e668d2ba14cfbd76c9bb6581d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Shani Asta 2023: न्यायाधिकारी और कर्म फलदाता शनि 30 जनवरी को रात्रि 12.06 मिनट से कुंभ राशि में अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च 2023 की रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में कुंभ राशि में अस्त रहेंगे.
2/6
![शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. जब ये अस्त होते हैं तो ये विभिन्न राशियों पर बुरा असर डालते हैं. इनके प्रभाव से इन राशियों को धन की हानि होगी. इनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो सकती है. इस लिए इन्हें इस दौरान सावधान रहना होगा. शनि के अस्त होने के बुरे प्रभाव को कम करने केलिए ये उपाय करने चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/bbcf226b9bccd00a908fb698ac8580ee39e1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. जब ये अस्त होते हैं तो ये विभिन्न राशियों पर बुरा असर डालते हैं. इनके प्रभाव से इन राशियों को धन की हानि होगी. इनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो सकती है. इस लिए इन्हें इस दौरान सावधान रहना होगा. शनि के अस्त होने के बुरे प्रभाव को कम करने केलिए ये उपाय करने चाहिए.
3/6
![कर्क राशि: शनि आपकी कुंडली के 8वें भाव में अस्त होंगे. करियर और व्यापार में हानि हो सकती है. इस लिए इन्हें अति सावधानी बरतनी होगी. सेहत भी खराब हो सकता है. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/df679624f6a3e5ae056cfe61b167cf8631394.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि: शनि आपकी कुंडली के 8वें भाव में अस्त होंगे. करियर और व्यापार में हानि हो सकती है. इस लिए इन्हें अति सावधानी बरतनी होगी. सेहत भी खराब हो सकता है. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.
4/6
![सिंह राशि: शनि आपके 7वें भाव में अस्त हो रहें हैं. यह भाव वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना जाता है.इस दौरान आपका दांपत्य और वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. अनावश्यक खर्च पर कंट्रोल करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/fd7ed1c1b4fbf1207dbbded1029d5d49a11de.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि: शनि आपके 7वें भाव में अस्त हो रहें हैं. यह भाव वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना जाता है.इस दौरान आपका दांपत्य और वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. अनावश्यक खर्च पर कंट्रोल करें.
5/6
![वृश्चिक राशि: शनि आपके चतुर्थ भाव में अस्त होंगे. यह भौतिक सुखों का स्थान माना जाता है. शनि अस्त के असर से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी होगी. नौकरी और व्यापार के अवसर पर रुपये और पैसों के लेन देन की वापसी में दिक्कतें आयेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/d93664fa3afa6a754897dbb77a2c878fb70d5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि: शनि आपके चतुर्थ भाव में अस्त होंगे. यह भौतिक सुखों का स्थान माना जाता है. शनि अस्त के असर से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी होगी. नौकरी और व्यापार के अवसर पर रुपये और पैसों के लेन देन की वापसी में दिक्कतें आयेंगी.
6/6
![शनि अस्त के उपाय : शनिवार के दिन नारियल का मुंह काटकर उसमें शक्कर और आटा भर दें. इसके बाद इसे चीटियों के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/7d5e2f77588df981029c39e9fc39c39d9a45e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि अस्त के उपाय : शनिवार के दिन नारियल का मुंह काटकर उसमें शक्कर और आटा भर दें. इसके बाद इसे चीटियों के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
Published at : 11 Jan 2023 04:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion