Shani 2024: 2024 में हर राशि पर शनि शुभ-अशुभ, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह माना जाता है. यह कर्म कारक ग्रह माने जाते हैं. साल 2023 में 17 जनवरी को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में आए थे. शनि यहां साल 2025 तक रहेंगे. इसके बाद शनि 30 मार्च 2025 को कुंभ से मीन राशि में आएंगे. जानते हैं कि अगले साल शनि किन राशियों के लिए शुभ रहेंगे और किन लोगों को अशुभ परिणाम देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- इस राशि वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वर्ष 2024 के आरम्भ में शनि की ठंडी नजर उसके लाभ स्थान में रहेगी. आप शनि की कुदृष्टि से बचे रहेंगें. शनिवार 29 जून से गुरुवार 14 नवम्बर तक शनि के वक्री होने की स्थति में कुछ हल्की परेशानी हो सकती है.
वृष- इस राशि वालों के लिए शनि दसवें घर में है. आपको वाहन चलाते समय लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, सबसे मधुर संबंध रखें.
मिथुन- शनि आपके भाग्य के घर में है. साल 2024 में 1 मई से शनि खर्च के घर में आकर भी आपको खुश रखेंगे. इस राशि के लोगों को पूरे साल भाग्य का साथ मिलेगा.
कर्क- साल की शुरुआत से ही शनि इस राशि वालों पर शनि की ढैय्या होने के साथ चौथे घर में रहेंगे. आपके लिए कुछ चिंता, कठिनाई और बाधा आने के संकेत हैं.
सिंह- इस राशि वालों के लिए शनि सातवें घर में है. अगला साल आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यय सम्बंधी चिंता हो सकती है. आप थका हुआ महसूस करेंगे पर रुकेंगे नहीं.
कन्या- साल की शुरुआत से शनि आपके छठे स्थान पर रहेंगे. आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. दिमाग को गर्म न होने दें.
तुला- इस राशि वालों के लिए शनि पांचवें घर में है. कुछ घर परिवार- सम्बंधी समस्याएं आ सकती हैं. मांगलिक कार्य होना भी सम्भव है. संयम से काम लें, जल्दबाजी में काम करने से बचें.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा. साल 2024 आपके जीवन में शांति और आराम लेकर नहीं आया है. कोई ना कोई परेशानी लगी रहेगी.
धनु- इस राशि के लोगों पर साल 2024 में शनि का साया रहेगा. इस राशि के लोगों को अगले साल हर काम बहुत सावधानी से करना होगा. आपको बहुत संभल कर चलना होगा. जो भी करें सोच-समझकर करें.
मकर- मकर राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी. आपके तरक्की में कई तरह की बाधाएं आ सकती हैं. आपको कोई ऐसी सूचना मिल सकती है जो आपके लिए शुभ ना हो.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को साल 2024 में कई दर्द मिलने वाले हैं. आने वाले साल में आपके प्रगति में बाधा आ सकती है. सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है.
मीन- मीन राशि वालों के लिए साल 2024 सामान्य रहने वाला है. आप जितना कर्म करेंगे उतना ही फल मिलेगा. अगले साल आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -