Shani Dev 2024: साल 2024 में नहीं बदलेगी शनि की चाल, इन 3 राशियों का हाल रहेगा बेहाल
ज्योतिष शास्त्र में शनि को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. वो लोगों को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि अभी कुंभ राशि में हैं और साल 2024 में भी शनि की राशि में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंभ में राशि में रहते हुए शनि वक्री और मार्गी अवस्था में आएंगे. शनि की इस स्थिति से 5 राशियों की नुकसान होने की संभावना है. साल 2024 में शनि 5 राशियों का हाल बेहाल करने वाले हैं.
मेष- मेष राशि वालों को शनि 2024 में बहुत परेशान करने वाले हैं. शनि की वजह से आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अगले साल आपको किसी बड़े निवेश से बचना चाहिए. आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान कमजोर होगी. आपके परिवार में अशांति फैल सकती है. आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
शनि मेष राशि के व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. पार्टनर के साथ किसी बात पर आपके मतभेद हो सकते हैं. इससे आपका काम बहुत प्रभावित होगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ आपका विवाद हो सकता है. विवाह से जुड़े फैसले गलत साबित हो सकते हैं.
वृषभ- शनि के कारण 2024 में वृषभ राशि लोगों को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक सतर्क होने की जरूरत है, उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. शनि के उदय होने के दौरान आपको किसी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
शनि के प्रभाव से वृष राशि के लोगों को प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान आपकी पुरानी बीमारियां फिर से उभर सकती हैं. पैसों के मामले में तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को अगले साल धन से जुड़े मामलों में बहुत सतर्क रहने की जरूरत होगी.
कन्या- शनि के प्रभाव से कन्या राशि के जातकों को सफलता मिलने में अड़चन होगी. आपके परिवार में कलह पैदा हो सकती है. घर में अशांति का माहौल रहेगा. आपकी वित्तीय स्थिति कमजोर हो सकती है. शनि के प्रतिकूल प्रभाव की वजह से आपकी नौकरी भी जा सकती है.
शनि आपके वैवाहिक जीवन और पारिवारिक मामलों में भी समस्याएं पैदा कर सकता है. दोस्तों के साथ आपके संबंधों में किसी कारण से आंच आ सकती है. धन के मामले में कोई गलत फैसला लेने की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. बिजनेस में किसी डील के कारण आपको नुकसान हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -