Shani Ast 2024: अस्त होकर शनि चमकाएंगे 3 राशियों की किस्मत, मेहनत का दिलाएंगे फल
ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. वो हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि फिलहाल कुंभ राशि में हैं लेकिन इस महीने शनि की चाल बदलने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि 11 फरवरी 2024 को अस्त हो जाएंगे और 18 मार्च 2024 तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि का अस्त होना जहां कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा वहीं कुछ राशियों के लिए यह विशेष फलदायी रहेगा. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
मेष- अस्त होकर शनि मेष राशि वालों पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. शनि का अस्त होना आपके लिए शुभ परिणाम लाएगा. इस राशि के जो जातक व्यापार करते हैं, शनि देव उनको खूब लाभ पहुंचाएंगे. नौकरी में बॉस आपके काम से बहुत प्रसन्न रहेंगे. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
शनि की कृपा से मेष राशि वाले लोग अपनी नौकरी में खूब तरक्की करेंगे. आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी. काम और कारोबार के संबंध में आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए लाभदायक साबित होंगी. सामाजिक क्षेत्र में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन- शनि का अस्त होना मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. जो लोग पार्टनरशिप में काम करते हैं, उन्हें लाभ प्राप्त हो सकता है. जो लोग पहले से ही वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनका वैवाहिक जीवन खुशनुमा बनेगा. विवाहित जातकों को अच्छा विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
मिथुन राशि के जिन लोगों का लंबे समय से कोई काम रुका हुआ था तो वह जल्द पूरा हो सकता है. आपको सरकारी कार्य से भी लाभ मिलने की संभावना है. शनि देव इस राशि के व्यापारी जातकों को अच्छा लाभ कराएंगे. शनि देव आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल दिलाएंगे.
तुला- शनि का अस्त होना तुला राशि वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है. जो जातक लंबे समय से वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे थे, उनकी यह इच्छा जल्द पूरी हो सकती है. आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
तुला राशि वालो नौकरी में प्रमोशन आपको प्राप्त होगा. आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. जो लोग नौकरी में हैं उन्हें अपने सहकर्मियों, बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों से प्रोत्साहन और लाभ मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -