एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि मार्च के बाद नहीं देंगे किसी गलती की माफी, इस राशि के लोग कुछ न ही करें तो अच्छा
Shani Dev: शनि देव 2025 में उन लोगों से सख्ती से पेश आएंगे जो गलतियां करेंगे. शनि देव कलियुग के न्यायाधीश हैं, इसलिए इन राशि वालों पर शनि की विशेष दृष्टि रहने वाली है.

शनि गोचर 2025
1/6

साल 2025 शुरु हो चुका है. शनि का राशि परिवर्तन भी इसी साल होगा. शनि का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. ज्योतिष में शनि का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. शनि देव साल 2025 में किन राशियों पर विशेष दृष्टि रखने जा रहे है. जानते हैं.
2/6

मेष वालों को साल 2025 में 29 मार्च के बाद सावधान रहना होगा. मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरु हो जाएगी. इस दौरान मेष राशि वालों को शारिरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक चलती है. साथ ही करियर में भी उतार चढ़ाव आ सकते हैं.
3/6

मेष राशि 2025: इस साल शनि की सबसे कठोर नजर आपकी ही राशि पर है. 29 मार्च 2025 से मेष राशि पर शनि की ढैय्या आरंभ होगी. इसलिए आपको आने वाले ढाई साल तक बहुत फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. नौकर चाकर, गरीब, मजदूर और कमजोर को कष्ट न पहुंचाएं. नहीं तो शनि ऐसा दंड देंगे कि वर्षों याद रखेंगे.
4/6

सिंह राशि 2025: शनि देव की आपकी राशि के स्वामी से बेहद खफा रहते हैं. सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं और शनि देव के पिता भी. बावजूद शनि की सूर्य देव से नहीं बनती हैं. इसलिए इस साल जरा संभलकर रहें. दूसरों का बुराभला न कहें. स्त्रियों का आदर-सम्मान करें. किसी को धोखा देने की गलती तो भुलकर भी न करना.
5/6

धनु राशि 2025: शनि की ढैय्या चल रही है.शनि आपको कठोर दंड देने के मूड में घूम रहे हैं. बेहतर यही होगा कि नियम और अनुशास का पालन करें. किसी का अहित न करें. पशु-पक्षियों की सेवा करें तो शनि देव प्रसन्न रहेंगे और अच्छे परिणाम भी देंगे. धन के मामले में सावधानी बरतें, दिखावा न करें. खानपान ठीक रखें.
6/6

तुला राशि 2025: शनि की अति प्रिय राशि होने के कारण संभलकर रहें. शनि नहीं चाहते हैं कि आप कोई गलती करें. यदि इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो शनि कठोर दंड देने में देर नहीं लगाएंगे. शनि की कृपा पाने के लिए दूसरों की बुराई करने से बचें. इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो कॉन्टेंट को तथ्यों के साथ दें नहीं तो शनि देव मुसीबत में डाल सकते हैं.
Published at : 17 Jan 2025 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion