Shani Dev Sanket: शुभ शनि कराते हैं आकस्मिक धन लाभ और तरक्की, देते हैं ये संकेत
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनिदेव प्रसन्न हो तो व्यक्ति को सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि की कृपा मिलने पर व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. शनिदेव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं. वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं.
कुंडली में शनि की शुभ स्थिति रंक को भी राजा बना देती है. शनि मेहरबान हो तो व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं रहती है और वो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है. आइए जानते हैं कि शनि शुभ हो तो किस तरह के संकेत मिलते हैं.
अगर किसी व्यक्ति पर भगवान शनि की कृपा है तो उसे जीवन में समस्या के साथ ही उसका हल भी मिलता जाता है. ये लोग बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने पर भी किसी ना किसी तरह बच जाते हैं.
समाज में इन लोगों को खूब मान-सम्मान होता है. शनि दोष की वजह से व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है. वहीं शनिदेव मेहरबान हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं.
शनि देव की कृपा का असर व्यक्ति की सेहत पर भी दिखाई देता है. शुभ शनि के प्रभाव से व्यक्ति के बाल, नाखून, हड्डियां और आंखे जल्द कमजोर नहीं होती हैं.
अचानक से धन लाभ होना और कार्यक्षेत्र में लगातार तरक्की होना भी इस बात का संकेत देता है कि आप पर शनि की कृपा दृष्टि है. शनिवार के दिन अगर आपके जूते-चप्पल अचानक चोरी हो जाते हैं तो इसे भी शनिदेव का एक शुभ संकेत माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं. मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में होते हैं. ग्याहरवें भाव में भी शनि का होना अच्छा माना जाता है. शनि इन तीनों राशियों को शुभ फल देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -