Shani Dev: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास काम, बरसेगी कृपा
शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन किए गए उपायों से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन कुछ खास काम करने से उनकी कृपा जल्द ही बरसती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान जी की पूजा में आरती के लिए दीप जलाएं और इसमें काले तिल के तेल का इस्तेमाल करें.
शनि के प्रकोप के कारण जीवन मुसीबतों से घिरा हुआ है तो शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा करें. इस यंत्र की हर दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.
शनि यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर इस पर नीले फूल चढ़ाने से भी शनि देव की कृपा बनी रहती है.
शनिवार के दिन शनि देव की पूजा में काले चने चढ़ाना शुभ माना जाता है. शनि देव को काले चने चढ़ाने के बाद इसे भैंस को खिला दें और थोड़े से चले कुष्ठ रोगियों को बांट दें. ऐसा करने से शनि देव सारे कष्ट हर लेते हैं.
शनिवार के दिन काले कुत्ते और काली गाय की सेवा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. काली गाय की सेवा से शनि देव की जल्द कृपा मिलती है.
काली गाय के सींग पर कलावा बांध कर उसकी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद गाय की परिक्रमा करके उसे चार चम्मच बूंदी खिलाएं. ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -