Shani Uday 2024: शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या से बचना चाहते हैं तो शनि के उदय होते ही शुरू कर दें ये काम
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायदाता ग्रह माना जाता जो हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में हैं. 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे और अब वो 18 मार्च को इसी राशि में उदय करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र में शनि का उदित होना बहुत शुभ माना जाता है. शनि की उदित अवस्था साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के लिए उत्तम मानी जाती है. शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप शनि के उदय होने पर कुछ उपाय जरूर करें.
शनि के उदय होने के बाद हर दिन रात के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं और शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. पीपल के पेड़ की पूजा करने और इस पर जल चढ़ाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
सुबह स्नान के बाद शनि देव के 108 नामों का जाप करना बहुत फलदायी होता है. शनि देव के मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का नियमित जाप करने से शनि देव की कृपा मिलती है.
अगर आप शनि देव की बुरी दृष्टि से बचना चाहते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो शनि के उदय होने के बाद हर दिन पूरे विधि-विधान से शनि देव की पूजा करें. इससे आपकी सोई किस्मत जाग जाएगी.
काले कुत्ते को शनि देव का वाहन माना जाता है. अगर आपको कहीं भी कोई काला कुत्ता दिखाई देता है तो उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर दें. इससे शनि ग्रह दोष खत्म होता है.
शनि के उदय होने के बाद आने वाले हर शनिवार को काले कपड़े, काला तिल, काले रंग का छाता, काली उड़द की दाल, गुड़, तेल, जूता, चप्पल जैसी चीजों का दान गरीबों या जरूरतमंदों को करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. शनि चालीसा का नियमित पाठ करने से शनि देव के दोष और साढ़ेसाती से राहत मिलती है.
जरूरतमंदों को दान करने, असहायों की मदद करने, महिलाओं का सम्मान करने और अपने कर्मों को ईमानदारी से करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -