Shani Gochar 2023: 26 महीनों तक शनि इन राशियों में करते रहेंगे हलचल और देते रहेंगे कष्ट, ऐसे करें बचाव
Shani Gochar 2023 Saturn Transit Predictions: जिन लोगों पर शनि देव की अच्छी नजर होती है. वह रंक से राजा बन जाता है. वहीं शनि की टेढ़ी नजर से जिंदगी बर्बाद हो जाती है. जब ये राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर बहुत बुरा प्रभाव होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंचांग के अनुसार शनि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वे इस राशि में मार्च 2025 यानी 26 महीने तक इसी राशि में ही संचरण करेंगे. इस दौरान इन राशियों में हलचल मचाएंगे और इन्हें घोर कष्ट देंगे.
शनि जब कुंभ में गोचर करेंगे तो सबसे अधिक कुंभ राशि प्रभावित होगी. कुंभ के साथ ही मकर और मीन राशियां साढ़ेसाती से प्रभावित होगी तो वहीं कर्क और वृश्चिक राशियों पर ढैय्या का प्रभाव रहेगा.
कुंभ राशि: शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी दूसरा चरण शुरू होगा. शनि यहां पर मार्च 2025 तक रहकर कष्ट देते रहेंगे. इसके बाद साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे.
मकर राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर से मकर राशि वालों साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा. इनके शुभ दिन मार्च 2029 के बाद शुरू होंगे.
मीन राशि: कुंभ में शनि गोचर से मीन राशि के लोगों पर साढ़े साती शुरू होगी. इन पर साढ़े सात 7 साल तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि देव की बुरी नजर से बचने और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.
शनि उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -