Shani Jayanti 2024: शनि जयंती के दिन किस राशि में रहेगें शनि देव, साढ़ेसाती-ढैय्या से बचने को क्या करें?

शनि जयंती 6 जून 2024 को है. शनि ज्येष्ठ अमावस्या पर जन्मे थे. इस बार शनि जयंती पर बुध, सूर्य, गुरु, शुक्र और चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान होंगे. इससे पंचग्रही योग बनेगा. इसके प्रभाव से जातक धन, संपदा प्राप्त करता है, व्यक्तित्व में निखार आता है. पूजा, पाठ सफल होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शनि जयंती पर शनि देव कुंभ राशि में विराजमान होंगे. साथ ही इस दिन बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग, गजलक्ष्मी योग, भी बनेंगे.

शनि अभी कुंभ राशि में है तो कुंभ से उसके पीछे की मकर और कुंभ से आगे की मीन राशि में साढ़ेसाती चल रही है.
शनि जयंती पर साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शमी पत्र, शमी पेड़ का फूल शनि की प्रतिमा पर अर्पित करें.
शनि की प्रसन्नता के लिए गरीबों को अन्न, कपड़े, जूते-चप्पल, तेल, उड़द, काले तिल, लोहा के बर्तन, काली गाय, नीलम का दान करना चाहिए.
शनि जयंती पर हनुमान जी की पूजा करें, माता-पिता की सेवा करें. सरसों के तेल का दीपक जलाकर आरती करें और शनि चालीसा का पाठ भी करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -