Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर धन वृद्धि योग, शनि देव की पूजा का मिलेगा कई गुना लाभ, जानें
इस साल 2024 में शनि जयंती पर गजकेसरी योग बनेगा. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा की युति से बनता है. इस दिन चंद्रमा-गुरु वृषभ राशि में होंगे. यह योग होने पर व्यक्ति गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा शनि जयंती पर सूर्य और शुक्र भी वृषभ राशि में होंगे, जिससे शुक्रादित्य योग बनेगा. इस योग में शुक्र और सूर्य का प्रभाव रहता है जिसमें पूजा, पाठ, आदि शुभ कार्य करने से आय में वृद्धि और रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.
शनि जयंती पर वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य योग का निर्माण है. इस योग के शुभ प्रभाव से व्यक्ति अपने लक्ष्य को पूरा करने और करियर में तरक्की पाता है.
शनि के जन्मोत्सव पर वृषभ राशि में बुध, सूर्य, शुक्र, गुरु, चंद्रमा का संयोग पंचग्रही योग बना रहा है. ऐसे में शनि देव को उनका प्रिय भोग काले तिल से बनी मिठाई, काली उड़द दाल की खिचड़ी का भोग लगाएं. धन संपदा में बढ़ोत्तरी के लिए ये लाभदायक होता है.
शनि देव की पूजा में अपराजिता फूल का इस्तेमाल करें, इससे कार्यों में आ रही अड़चने खत्म होती है.
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि जयंती पर शमी के पेड़ की पूजा करें. इसमें शनि देव का वास माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -