Shani Jayanti 2024: आने वाली है शनि जयंती, 6 जून को भूलकर भी न करें ये काम
शनि जयंती 6 जून 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करना है तो उनकी पूजा और शास्त्रों में बताई कुछ खास बातों का ध्यान रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि जयंती पर भूलकर भी लोहे का सामान, झाड़ू, कैंची, तेल, नमक, ज्वलनशी पदार्थ (ईंधन, केरोसीन, काले जूते, काले तिल, तेल आदि नहीं खरीदना चाहिए. इसके परिवार को कष्ट पहुंचता है. शनि देव कुपित होते हैं.
शनि जयंती पर घर आए मजदूर, या जरुरतमंदों को बिना अन्न, जल दिए जाने को न करें. मान्यता है इससे कर्ज चढ़ता है. रिश्तों में तनाव आता है.
अपने से निचले स्तर के लोग खासकर लेबर क्लास, कर्मचारी, घरेलु सहायकों का अनादर न करें, मन-तन से उन्हें किसी भी तरह हानि न पहुंचाएं. इससे शनि के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
शनि जयंती पर पीपल, तुलसी, बेल पत्र का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. कहते हैं इससे शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ती है.
शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तन का इस्तेमाल न करें. साथ ही दिशा का ध्यान रखें. शनि की पूजा पश्चिम दिशा में मुख करके करनी चाहिए. पूजा के समय शनि देव की आंखों में न देखें. महिलाओं को शनि देव की मूर्ति पर तेल नहीं चढ़ाना चाहिए, वह केवल पाठ या मंत्र जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -