Shani Dev: शनि ऐसे लोगों को कठोर दंड अवश्य देते हैं, कभी न करें ये गलतियां
Shani Dev: शनि ऐसे लोगों को अवश्य देते हैं कठोर दंड, कभी न करें ये गलतियां
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShani Dev: शनि कर्मफलदाता हैं और दंडाधिकारी भी हैं. मनुष्य के अच्छे बुरे कामों का हिसाब शनि ही करते हैं. इसलिए ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में शनि को विशिष्ट स्थान प्राप्त है. नव ग्रहों में शनि को ओहदा एक न्यायाधीश का है. इसीलिए शनि को न्याय करने वाला ग्रह भी कहा जाता है.
शनि का नाम सुनकर लोग घबरा जाते हैं. लेकिन शनि उन्ही लोगों को दंड देते हैं जो गलत काम करते हैं. शनि सदैव खराब फल देते हैं ऐसा भी नहीं है.
शनि उन लोगों को कभी माफ नहीं करते हैं जो दूसरों को हानि पहुंचाते हैं, नियम और अनुशासन को तोड़ते हैं.
शनि को लालची, स्वार्थी और धोखेबाज लोग पसंद नहीं है, जो अपने स्वार्थ के लिए गलत काम करने से नहीं हिचकिचाते हैं, शनि उन्हें अपनी दशा, अंर्तदशा में अवश्य ही कठोर दंड देते हैं.
शनि प्रकृति की सेवा करने वाले और मानवता के लिए काम करने वालों को जीवन में उच्च पद, सम्मान और सभी सुख प्रदान करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -