Shani Margi 2023: शनि के मार्गी होने से पहलें कर लें ये काम, शनि देव की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है जो लोगों को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की शुभ स्थिति जहां फायदा पहुंचाती है वहीं अशुभ शनि जीवन भर परेशान करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि अभी कुंभ राशि में वक्री हैं और वो 4 नवंबर को वो मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. 4 नवंबर से शनि फिर से सीधी चाल चलने लगेंगे. शनि देव के मार्गी होने से पहले ही कुछ काम जरूर कर लें. इससे शनि देव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
शनिवार की रात को चन्दन से किसी भोजपत्र पर 'ॐ ह्वीं' मंत्र लिखें और हर दिन इसकी पूजा करें. ऐसा करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
अगर आपके काम बार-बार बिगड़ रहे हों और ज्यादातर कार्यों में असफलता मिल रही हो तो शनिवार के दिन काले कुत्ते और काली गाय को रोटी खिलाएं. इसके अलावा काली चिड़िया को दाना डालें. ऐसा करने से शनि ग्रह की क्रूर दृष्टि दूर होती है.
नौकरी में तरक्की पाने के लिए हर शनिवार को चीटियों को आटा या मछलियों को दाना खिलाएं. माना जाता है कि इस उपाय को करने से नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी.
शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज और काले कपड़े का दान करना चाहिए. इससे शनि दोष दूर होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
शनि की साढ़े साती-ढैय्या के कष्ट से परेशान हैं तो शनिवार को काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बनी अंगूठी को अपनी मध्यमा उंगली में धारण कर लें. इससे शनि दोष से राहत मिलती है.
शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करने से शनि और त्रिदेव की कृपा मिलती है.
सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक भी प्रज्ज्वलित करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शनि देव की कृपा से आपके धन के भंडार भर जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -