Shani Margi 2023: बदलने वाली है शनि की चाल, इन राशि वालों को फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम
शनि देव को संतुलन और न्याय के ग्रह हैं, जो लोगों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है लेकिन शनि की अशुभ स्थिति जीवन में कई सारी मुसीबतें लाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि अभी कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं. आज से दो दिन बाद 4 नवंबर को शनि की चाल बदल जाएगी. 4 नवंबर को शनि देव मार्गी अवस्था में आ जाएंगे और सीधी चाल चलने लगेंगे. शनि के मार्गी होने पर कुछ राशि वालों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
कर्क- शनि के मार्गी होने पर कर्क राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. शनि की सीधी चाल से आपको आकस्मिक धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी तरह के दुर्घटना के भी शिकार हो सकते हैं, इसलिए आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.
कर्क राशि के लोगों को आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, उन लोगों को भी घाटा हो सकता है. यहां तक कि आपको कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है. नौकरी में भी आपके सामने कई परेशानियां आ सकती हैं. वाणी में कटुता की वजह से भी नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को शनि की सीधी चाल मानसिक तनाव दे सकती है. आपके पारिवार में कोई समस्या आ सकती है. आपकी मां की सेहत बिगड़ सकती है. किसी छोटी सी बात पर आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें.
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होने से कुछ ऐसी स्थितियां बन सकती हैं जो आपके पक्ष में नहीं रहेंगी. शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. नौकरी में अधिकारीयों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं.
मीन- मीन राशि वालों को शनि की मार्गी चाल का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप जरूरत से ज्यादा यात्रा करेंगे जिनकी वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है. यात्रा के दौरान आपका कोई कीमती सामान भी खो सकता है इसलिए विशेष सावधानी रखें.
मीन राशि वालों को करियर के मामले में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरी बदलने के लिए यह समय आपके लिए सही नहीं है. आपके रिश्तों में गलतफहमी और तनाव हो सकता है. पार्टनर के साथ भी आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -