Shani Margi 2023: शनि इस दिन होंगे मार्गी, सीधी चाल चलकर इन राशियों को पहुचाएंगे खूब लाभ
ज्योतिष में शनि देव को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. यह सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह हैं लगभग ढाई वर्ष तक एक राशि में स्थित रहता है. इससे ढैया का निर्माण होता है. शनि देव के शुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में बड़े और अच्छे बदलाव आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि को न्यायदाता और कर्म फल दाता भी कहा जा सकता है जो हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार शुभ- अशुभ फल देते हैं. वर्तमान समय में शनि देव अपनी वक्री अवस्था में चल रहे हैं. इसे शनि की उल्टी चाल भी कहते हैं.
जब शनि देव सीधी दिशा में चलना प्रारंभ करते हैं, तो इसे शनि देव का मार्गी होना कहा जाता है. शनि 17 जून 2023 को वक्री हुए थे और अब 4 नवंबर 2023, शनिवार के दिन मार्गी होंगे.
ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार शनि की उल्टी चाल का राशियों पर दुष्प्रभाव पड़ता है. इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं शनि के मार्गी होने पर राशियों की बंद किस्मत खुल जाती है. कुछ राशियों को शनि के मार्गी होने का विशेष लाभ मिलेगा.
वृषभ- शनि के मार्गी होने से वृषभ राशि के लोगों को बहुत लाभ मिलने वाला है. शनि के प्रभाव से आपको हर काम में सफलता मिलेगी. बिजनेस में भी लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. इस दौरान अच्छी नौकरी मिलने के भी संकेत हैं. उच्चा शिक्षा प्राप्त करने के योग हैं. शनि मार्गी होकर आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल देंगे. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
मिथुन- शनि की मार्गी अवस्था मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत भाग्यशाली रहेगी. इस दौरान शनि आपसे खूब मेहनत कराएंगे लेकिन इसका पूरा-पूरा फल भी देंगे. आपको पिता और पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए शनि का मार्गी बेहद अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. आपको कई यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जिसके अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे.
तुला- शनि के मार्गी होने से तुला राशि वालों को करियर में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र का माहौल आपके अनुकूल होगा. आपको करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. कुछ लोगों को पदोन्नति भी मिल सकती है. कारोबारियों को भी अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं. आपके वित्तीय मामलों में भी पहले से सुधार आएगा. आमदनी में वृद्धि होने की भी संभावना है.
धनु- शनि की सीधी चाल धनु राशि के जातकों को खूब लाभ देगी. इस अवधि में आपके कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. नौकरीपेशा जातकों की तरक्की के योग हैं. ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे आप अच्छी तरह निभाने में सफल रहेंगे. सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. छात्रों के लिए भी शनि की सीधी चाल बहुत अच्छी रहने वाली है. शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -