Shani Rahu Yog: शनि-राहु का खतरनाक योग इन 5 राशियों पर पड़ेगा भारी, फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मफल दाता कहा गया है. शनि कुंभ राशि से होते हुए शतभिषा नक्षत्र में पहुंच चुके हैं. वैसे तो इस नक्षत्र के स्वामी राहु हैं लेकिन यह नक्षत्र कुंभ राशि में आता है. ऐसे में इस राशि के स्वामी शनि माने जाते हैं. शनि देव शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर चुके हैं जहां पर ये 17 अक्टूबर 2023 तक विराजमान रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहु-शनि के संयोग से कुछ राशियों को 17 अक्टूबर तक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि शनि के शतभिषा नक्षत्र के प्रथम चरण में होने पर किन-किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
कर्क राशि- शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना कर्क राशि वालों के लिए कई अशुभ समाचार ला सकता है. इन राशि के जातकों को सेहत में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है और आपका बजट खराब हो सकता है. इस अवधि में आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. आपको सलाह दी जाती है कि आपको इस दौरान किसी भी तरह का निवेश नहीं करना चाहिए वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कन्या राशि- शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने का नुकसान कन्या राशि वालों को आर्थिक तौर पर उठाना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको कोई भी आर्थिक फैसला बहुत ही सावधानी के साथ लेना चाहिए वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. छात्रों को भी इस अवधि में असफलता मिल सकती है. अगर आप मकान, जमीन या कोई संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसे फिलहाल के लिए टाल दें वरना आप पर कर्ज का दबाव आ सकता है.
वृश्चिक राशि- शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश के प्रभाव से आपको पैतृक संपत्ति से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपके सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. इस दौरान आपके गैर जरूरी खर्चे भी बढ़ सकते हैं. इसलिए अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें. इस दौरान आपके रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं साथ ही आपके मान-सम्मान की भी हानि हो सकती है. यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए 17 अक्टूबर तक का समय काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आप कई बार ऐसी स्थिति में होंगे जहां आपको कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है. आपको अपने अंदर की अहंकार की प्रवृत्ति लाने से बचना होगा. इस दौरान स्वास्थ्य समस्याओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है. इस अवधि में अपने पार्टनर के साथ भी आपका विवाद हो सकता है.
मीन राशि- मीन राशि के जातक इस समय साढ़ेसाती के पहले चरण में चल रहे हैं. ऐसे में शनि का शतभिषा नक्षत्र में संचार करना आपके लिए और प्रतिकूल रहने वाला है. 17 अक्टूबर तक आपको कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको आर्थिक मामलों में भी थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी वरना फिजूलखर्ची से आपका बजट बिगड़ सकता है.
मीन राशि वालों का अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. इस अवधि में आपको अपनी चीजों का भी बहुत ध्यान रखना होगा वरना आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है. इसके अलावा आपकी दुर्घटना होने की भी आशंका है. इसलिए आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -