Shani Rahu Yuti 2023: शनि-राहु की युति इन राशियों पर पड़ सकती है भारी, अगले 2 महीने रहना होगा संभलकर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर अपनी राशि बदलता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन करने का व्यापक प्रभाव सभी राशियों के जातकों के पर पड़ता है. ग्रहों के अलावा अक्सर दो या दो से ज्यादा ग्रह किसी एक नक्षत्र में भी साथ आ जाते हैं. इनसे शुभ-अशुभ स्थिति बनती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्या राशि वालों को अगले दो महीने विशेष सावधानी बरतनी होगी. अचानक से कोई दुर्घटना हो सकती है. परिवार और आसपास के लोगों से किसी बात पर आपका विवाद हो सकता है. आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने की भी नौबत आ सकती है. मकान, जमीन या कोई संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस योजना को टाल दें.
कर्क राशि- शनि का शतभिषा नक्षत्र में रहना कर्क राशि वालों के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. इस दौरान आपकी सेहत बहुत बिगड़ सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो सकती है. शनि ये अवस्था आपको मानसिक तनाव देने वाली है.
कर्क राशि वालों को इस दौरान किसी भी तरह का निवेश नहीं करना चाहिए वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान आपके कई बनते-बनते काम बिगड़ सकते हैं. इस राशि के लोगों को 17 अक्तूबर तक कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए.
कन्या राशि- शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने का नुकसान कन्या राशि वालों को बड़ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको कोई भी आर्थिक फैसला बहुत ही सावधानी के साथ लें. आपकी मानसिक और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.
वृश्चिक राशि- शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश के प्रभाव से आपको पैतृक संपत्ति से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. आपके खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी आ सकती है. रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. मान-सम्मान की हानि हो सकती है.
वृश्चिक राशि के लोगों को यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है. 17 अक्टूबर तक का समय आपके लिए बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपको कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ भी आपका विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा में सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -