Shani Dev: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि क्यों हैं भारी, जान लें ये है बड़ी वजह
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि कर्मफलदाता हैं और मनुष्य के कर्मों का फल प्रदान करते हैं. वर्तमान समय में शनि वक्री हैं और मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. इन 5 राशियों पर शनि की क्यों विशेष दृष्टि है, जानते हैं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. शनि की दृष्टि है. इसके पीछे कारण ये है कि आप पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान धन, जॉब, सेहत और बिजनेस के मामले में सावधानी बरतें.
तुला राशि (Libra)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि शनि की सबसे प्रिय राशि है लेकिन आपकी राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान आपको लाभ तो होगा लेकिन कठोर परिश्रम करना पड़ेगा. साथ ही कार्यों में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के स्वामी गुरु हैं. धनु राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. धनु राशि वालों को इस दौरान अहंकार से बचना होगा. इसके साथ ही सेहत संबंधी मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के स्वामी शनि हैं. जो इस समय आपकी ही राशि में विराजमान हैं. एक बात और ध्यान वाली है वो ये कि शनि वक्री हैं. यानि शनि उल्टी चाल रहे हैं. इसलिए इस दौरान महत्वपूर्ण कार्यों में विलंब हो सकता है. धन की हानि भी हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि आपकी राशि के भी स्वामी हैं. कुंभ राशि में शनि स्वयं को काफी सहज पाते हैं. वर्तमान समय में आपकी राशि पर साढ़े साती चल रही है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखना होगा. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्क्तें आ सकती हैं. जिद्दी स्वभाव का त्याग करें. नियम और अनुशासन का पालन करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -