Shani Sadesati: अगले साल से इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, जानें किन लोगों पर होगी खत्म
शनि देव न्याय के देवता हैं जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की चाल, दशा और स्थिति में होने वाला परिवर्तन हर किसी को प्रभावित करता है. शनि की साढ़ेसाती हर व्यक्ति के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनि महाराज अभी कुंभ राशि में हैं. इस समय मकर, कुंभ राशि और मीन राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं कारण कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है. जानते हैं कि अगले साल से किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी और किन लोगों पर खत्म होगी.
इस मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. इन पर साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी और यह अगले साल 29 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी.
कुंभ राशि वाले शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण में हैं. इनकी साढ़ेसाती का अंत 23 फरवरी 2028 को होगा. वहीं मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण है. इस राशि से साढ़ेसाती 2030 के अप्रैल महीने में खत्म होगी.
शनि की साढ़ेसाती शुरू होने की बात करें तो मेष पर साढ़ेसाती की शुरुआत 29 मार्च 2025 से होगी और यह 31 मई 2032 तक रहेगी. जबकि वृषभ राशि पर साढ़ेसाती 03 जून 2027 से लेकर 13 जुलाई 2034 तक रहेगी.
मिथुन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत 08 अगस्त 2029 से होगा और इसका अंत 27 अगस्त 2036 को होगा. कर्क राशि वालों पर साढ़ेसाती 31 मई 2032 को शुरू होगी और इन्हें 22 अक्टूबर 2038 को साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 13 जुलाई 2034 से शुरू होकर 29 जनवरी 2041 तक चलेगी. कन्या राशि व शनि साढ़े साती का आरंभ 27 अगस्त 2036 से होगा और इसका अंत 12 दिसंबर 2043 को होगा.
तुला राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती 22 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका अंत 08 दिसंबर 2046 को होगा. वहीं वृश्चिक राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 28 जनवरी 2041 से शुरू होकर 3 दिसंबर 2049 तक रहेगी. धनु राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -