एक्सप्लोरर
Shani Dev: शश राजयोग से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि लाएंगे इन राशियों की जीवन में खुशियां
Shani Dev: शनि को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना गया है. शनि अभी कुंभ राशि में हैं और शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जानते हैं किन राशियों को इस राजयोग का लाभ होगा.
![Shani Dev: शनि को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना गया है. शनि अभी कुंभ राशि में हैं और शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जानते हैं किन राशियों को इस राजयोग का लाभ होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/78d726272841b5345a1bdeede2f4b3d71713940774377343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि शश राजयोग
1/8
![ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए जो कुंडली में हों तो व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधाओं में बीतता है. इनमें से एक है शश राजयोग. शश योग कुंडली में शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण बनता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/602ff5a489ac430dc183524ee645c277bbeff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए जो कुंडली में हों तो व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधाओं में बीतता है. इनमें से एक है शश राजयोग. शश योग कुंडली में शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण बनता है.
2/8
![शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि जब अपनी स्वराशि मकर और कुंभ में होते हैं या फिर अपनी उच्च राशि में होकर कुंडली के केंद्र भाव में स्थिति होते हैं शश राजयोग बनता. जानते हैं किन राशियों को शनि के शश राजयोग से लाभ मिलने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/775c1c6584216cfc920da61b08081fda92aef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि जब अपनी स्वराशि मकर और कुंभ में होते हैं या फिर अपनी उच्च राशि में होकर कुंडली के केंद्र भाव में स्थिति होते हैं शश राजयोग बनता. जानते हैं किन राशियों को शनि के शश राजयोग से लाभ मिलने वाला है.
3/8
![वृश्चिक राशि- शश राजयोग वृश्चिक राशि के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव जालेगा. आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी. शनि आपको आकस्मिक धन लाभ कराएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/9c2842533fc86608dc6a83305ada90951da1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि- शश राजयोग वृश्चिक राशि के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव जालेगा. आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी. शनि आपको आकस्मिक धन लाभ कराएंगे.
4/8
![आपको करियर में कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. इस राशि के लोगों को पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/81041af59f443a5198917667667e4d63b65a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको करियर में कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. इस राशि के लोगों को पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी.
5/8
![मकर राशि- शनि की कृपा से आपके लंबे समय से रूके हुए काम पूरे हो जाएंगे. इन राशि के लोगों की भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. शनि देव आपको मान-सम्मान का लाभ कराएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/89f78232a9c642eee6799522d09a62eba0201.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि- शनि की कृपा से आपके लंबे समय से रूके हुए काम पूरे हो जाएंगे. इन राशि के लोगों की भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. शनि देव आपको मान-सम्मान का लाभ कराएंगे.
6/8
![शनि देव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस राशि के लोगों को संतान सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/110b01b0fb6b16c48a7c31802c71bf7460a44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनि देव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस राशि के लोगों को संतान सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे.
7/8
![कुंभ राशि- शश राजयोग कुंभ राशि के लोगों को खूब लाभ कराएगा. शनि अभी कुंभ राशि में ही हैं, ऐसे में इन लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको धन लाभ होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/da6a7087878e8d01c18ebac3c31759c134828.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि- शश राजयोग कुंभ राशि के लोगों को खूब लाभ कराएगा. शनि अभी कुंभ राशि में ही हैं, ऐसे में इन लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको धन लाभ होगा.
8/8
![इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा धन लाभ मिलेगा. आपके करियर में तरक्की के योग बनेंगे. आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको जीत मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df22ed66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा धन लाभ मिलेगा. आपके करियर में तरक्की के योग बनेंगे. आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको जीत मिलेगी.
Published at : 24 Apr 2024 02:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)