Shani Shingnapur: शनि देव के प्रसिद्ध मंदिर शनि शिंगणापुर की खासियत क्या है?
शनि शिंगणापुर शनि देव की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. शनि देव का यह प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित एक गांव में है जो शिरडी से 72 किलोमीटर दूर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर में काले रंग की मूर्ति है जो स्वयंभू है. यह मूर्ति 5 फुट 9 इंच ऊंची है.यह संगमरमर के एक चबूतरे पर स्थित है. इस मूर्ति के दर्शन करने हजारों-लाखों भक्त हर दिन यहां आते हैं.
शनि शिंगणापुर शनि देव के मंदिर के लिए मशहूर है लेकिन इस जगह की एक और खासियत है. यहां आज भी घरों में दरवाजे नहीं लगाए जाते हैं. साथ ही लोगों के घरों में आलमारी भी नहीं होती है. यहां के लोग किसी भी तरह के ताले का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
शनि शिंगणापुर के लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा स्वयं शनि देव करते हैं और हर घर पर शनि देव खुद नजर रखते हैं.
शनि शिंगणापुर जाना का सबसे उत्तम दिन है अमावस्या का, शनिवार के दिन अगर अमावस्या पड़ती है तो उस दिन शनि शिंगणापुर मंदिर के दर्शन के लिए जरुर जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -